scriptजैसलमेर जिले में आधा दर्जन नए पॉजिटिव | Half a dozen new positives in Jaisalmer district | Patrika News

जैसलमेर जिले में आधा दर्जन नए पॉजिटिव

locationजैसलमेरPublished: Sep 16, 2020 11:18:49 am

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर/पोकरण. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में मंगलवार को छह नए पॉजिटिव आए हैं। इनमें तीन जैसलमेर व इतने ही पोकरण क्षेत्र में हैं। जैसलमेर में 20 पेंडिंग रिपोर्ट की सायंकाल आई जांच रिपोर्ट में तीन जने पॉजिटिव पाए गए हैं।

जैसलमेर जिले में आधा दर्जन नए पॉजिटिव

जैसलमेर जिले में आधा दर्जन नए पॉजिटिव

जैसलमेर/पोकरण. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में मंगलवार को छह नए पॉजिटिव आए हैं। इनमें तीन जैसलमेर व इतने ही पोकरण क्षेत्र में हैं। जैसलमेर में 20 पेंडिंग रिपोर्ट की सायंकाल आई जांच रिपोर्ट में तीन जने पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें 139 बटालियन सीसुब रामगढ़ में 29 वर्षीय जवान, 52 वर्षीया महिला रामनगर कॉलोनी तथा राखेचा पाड़ा में 64 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। ऐसे ही पोकरण कस्बे में लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़ों से आमजन में भय का माहौल है। मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में तीन जने पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें कस्बे के अलग-अलग हिस्सों में निवास कर रहे पिता-पुत्र सहित तीन जने संक्रमित पाए गए हैं।
ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रदर्शन
जैसलमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मंगलवार को कोरोना जागरूकता विषयक जनसंवाद कार्यक्रम किया गया। जिला मुख्यालय पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर आशीष मोदी, यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगरपरिषद उपसभापति खींवसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके वर्मा, समाजसेवी विक्रमसिंह आदि ने वीसी के माध्यम से कोरोना जागरूकता संवाद में भाग लिया एवं संवाद कार्यक्रम को देखा एवं सुना। ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर कोरोना संवाद कार्यक्रम को देखा तथा सुना गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा पंचायत कार्मिकों ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो