scriptओरण भूमि हुई अतिक्रमणमुक्त, सामग्री भी जब्त | Harih land was encroached, material seized | Patrika News

ओरण भूमि हुई अतिक्रमणमुक्त, सामग्री भी जब्त

locationनागौरPublished: Jun 10, 2017 11:15:00 pm

Submitted by:

jitendra changani

– उपखण्ड के चाचा गांव में तहसीलदार ने की कार्रवाई

material seized

Harih land was encroached


पोकरण. उपखण्ड क्षेत्र के चाचा गांव की ओरण भूमि पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तहसीलदार ने भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया और अतिक्रमण में उपयोग ली सामग्री को जब्त किया। तहसीलदार नारायणगिरी ने शनिवार को क्षेत्र के चाचा गांव में जैसलमेर रोड के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाकर निर्माण सामग्री जब्त की। गिरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 के किनारे चाचा गांव से जैसलमेर की तरफ जाने वाले मार्ग व ओढाणिया फाटा के पास गांव के कुछ लोगों ने ओरण भूमि पर अतिक्रमण कर यहां आवास व दुकानों का निर्माण कर रहे थे, अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद करने के बाद भी अतिक्रमण करने पर तहसीलदार नारायणगिरी, भू-अभिलेख निरीक्षक हजाराराम, पटवारी केदारलाल मीणा, लाठी पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने यहां किए गए अतिक्रमण को हटाकर सामग्री जब्त की व उसे ट्रकों में भरकर तहसील कार्यालय में लाकर डाला। तहसीलदार गिरी ने बताया कि चाचा गांव के पास खसरा संख्या 75 में राजस्व नक्शे में गांव की ओरण भूमि दर्ज है। यहां करीब चार-पांच बीघा में कालूखां वगैरह की ओर से अतिक्रमण कर यहां मकानों व दुकानों का निर्माण किया जा रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो