scriptVideo: स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम ने दिया सेहत संवारने का संदेश | Health awareness program gave message to improve health | Patrika News

Video: स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम ने दिया सेहत संवारने का संदेश

locationजैसलमेरPublished: Jul 11, 2020 11:13:22 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-विश्व जनसंख्या दिवस उत्साह से मनाया-जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का भी आगाज

Video: स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम ने दिया सेहत संवारने का संदेश

Video: स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम ने दिया सेहत संवारने का संदेश

जैसलमेर. विश्व जनसंख्या दिवस शनिवार को जैसलमेर जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जैसलमेर की ओर से ‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी-सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारीÓ की अवधारणा के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी जनजागरूकता के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित हनुमान चौराहा पर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का विधिवत आगाज जैसलमेर विधायक रूपाराम, नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला व जिला कलक्टर आशीष मोदी ने फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों की ओर से स्वास्थ्य विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की स्टैण्डी का अवलोकन किया गया।
24 जुलाई तक चलेगा पखवाड़ा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल की ओर से जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में 11 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान गांव-गांव परिवार कल्याण कार्यक्रम के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। इसके लिए तीनों खण्डों में माइक लगे वाहनों की ओर से विभागीय योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है।
प्रचार वाहनों को किया रवाना
अतिथियों द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अन्तर्गत जैसलमेर शहरी क्षेत्र तथा जैसलमेर व सम ब्लॉक के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया गया। एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षणार्थी एएनएम टीम द्वारा हनुमान चौराहे पर आकर्षक रंगोली बनाई गई।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीकेबारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डॉ. बीएल बुनकर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरपी गर्ग आदि मौजूद थे।
प्रदर्शनी में दिखाई लोक स्वास्थ्य गतिविधियों की झलक
स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओ परिवार कल्याण कार्यक्रम, परिवार नियोजन के लिए महिला एवं पुरूष नसबंदी आदि अंतरा इंजेकशन, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, मिशन परिवार विकास, कोरोना जागरूकता आदि से संबंधित फ्लेक्स बैनर्स की स्टैण्डी का प्रभावी प्रदर्शन कर जागरुकता के कार्य को गति दी गई।

ट्रेंडिंग वीडियो