जैसलमेरPublished: May 12, 2023 07:58:23 pm
Deepak Vyas
Heat Wave -10 दिन में 10 डिग्री बढ़ गया जैसाण का तापमान
- लू ने छुड़ाए लोगों के पसीने
जैसलमेर. Heat Wave : मरुस्थलीय जैसलमेर जिला भ_ी के मानिंद तपना शुरू हो गया है। गर्मी का मौसम अब आसमान छू रहा है और पिछले 10 दिनों के दौरान जैसलमेर का अधिकतम तापमान 10 डिग्री तक बढ़ गया है और शुक्रवार को पहली बार इस सीजन में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू गया। तेज गर्मी के साथ दोपहर में चली गरम हवाओं से बने लू के असर ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया। सुबह की शुरुआत से ही सूर्य की प्रखर किरणों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया और सडक़ों पर निकले लोग अपने आपको पूरी तरह से कपड़ों से ढंक कर ही बाहर निकले। दोपहर होते-होते तो शहर की सडक़ें तंदूर के समान दहकती महसूस हुई और लोग जल्द से जल्द किसी छायादार स्थान या पेड़ की छांव की तलाश करते नजर आए।
राहत का दौर हुआ खत्म
गर्मी के मौसम में जैसलमेर शहर सहित जिले भर में बार-बार आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी-तूफान व बारिश का दौर चलने से पूरा अप्रेल का महीना बहुत राहत प्रदान करते हुए बीता। उस समय चुनिंदा दिनों में ही तापमान 40 डिग्री से पार पहुंचा था। बाद में मई माह का आगाज भी बरसात के साथ हुआ लेकिन बाद में स्थितियां बदलती चली गई है। चालू मई माह में पिछले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान निरंतर बढ़ता गया और यह शुक्रवार को 45 डिग्री के मनोवैज्ञानिक स्तर पर पहुंच गया। गौरतलब है कि गर्मी में 45 डिग्री प्रचंड गर्मी की शुरुआत मानी जाती है। इससे आगे गर्मी को असहनीय माना जाता है।
बढ़ी कूलर-एसी की बिक्री
गर्मी के मौसम में तल्खी आने के साथ जैसलमेर शहर में इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों में कूलर और एयरकंडीशनर की बिक्री उछाल भरने लगी है। अप्रेल माह में गर्मी के नहीं चमकने से इलेक्ट्रोनिक्स के व्यापारी मायूस हो गए थे और उनका लाखों रुपए का स्टॉक ग्राहकों की बाट जोह रहे थे। अब उनके यहां रौनक देखी जा रही है। बाहरी शहरों से आने वाले स्थानीय ब्रांड के कूलर भी बड़ी तादाद में मालवाहक वाहनों में भर कर जैसलमेर पहुंच रहे हैं। ऐसे ही ब्रांडेड कूलर भी अच्छी संख्या में बिक रहे हैं। दूसरी तरफ एयरकंडीशनर की मांग में भी तेजी आई है। फलों के रस व अन्य शीतल पेय सहित आइसक्रीम की दुकानों पर अच्छी ग्राहकी देखी जा रही है।
गर्मी से बचाव के लिए दी जा रही सलाहें
चिकित्सकों की मानें तो भीषण गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाना बेहद आवश्यक है। इसके अभाव में लू लगने या गर्मी चढऩे जैसी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- गर्मी के मौसम में घर से बिना खाना या पौष्टिक आहार लिए बाहर न निकलें।
- घर से बाहर निकलते समय प्रचंड धूप से बचाव के लिए पूरे शरीर को ढंकने का बंदोबस्त होना चाहिए। पूरी बांह के कपड़े पहनने और सिर पर टोपी या स्कार्फ व चेहरे पर भी धूप के चश्मे के साथ अन्य उपाय अपनाने चाहिए।
- ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के साथ फलों के रस व तरबूज, खरबूजा आदि फलों का सेवन करने की सलाह दी गई है।
मौसम की वक्र होती चाल
तिथि अधिकतम न्यूनतम
8 मई 41.0 24.0
9 मई 42.3 22.8
10 मई 42.4 26.3
11 मई 44.1 25.5
12 मई 45.0 26.1