भीड़ में प्रवेश कर गया भारी वाहन, आए दिन तेज गति से रहती है हादसे की आशंका
तेज गति पर कैसे लगे लगाम?
जैसलमेर
Updated: May 02, 2022 07:32:57 pm
पोकरण. सरहदी जिले की परमाणु नगरी पोकरण का मुख्य चौराहा तथा जैसलमेर रोड व जोधपुर रोड अतिव्यस्ततम मार्गों में से एक है। दिन में यहां भारी वाहनों का प्रवेश निषेध गया है, लेकिन पुलिस से आंख बचाकर ऐसे भारी वाहन आए दिन कस्बे में प्रवेश कर जाते है। यही नहीं प्रवेश के बाद तेज गति से मुख्य चौराहे से निकालते है। जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। रविवार को भी दोपहर एक ऐसा ही ट्रक कस्बे में घुस आया तथा बाइक सवार को चपेट में ले लिया। जिससे युवक की मौत हो गई। गौरतलब है कि परमाणु नगरी पोकरण स्वर्णनगरी जैसलमेर का प्रवेश द्वार है। जैसलमेर जाने वाले वाहन पोकरण होकर ही गुजरते है। इसके अलावा रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए भी जाने वाले श्रद्धालु भी पोकरण से निकलते है। ऐसे में दिनभर चौराहे पर वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है। पोकरण के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पोकरण आते है। जिससे चौराहे पर पूरे दिन आमजन की भीड़ देखी जा सकती है। इस कारण फलसूण्ड तिराहे से जैसलमेर रोड मदरसे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर दिन में प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि कोई हादसा नहीं हो, लेकिन बड़े वाहनों के चालक किसी तरह कस्बे में प्रवेश कर जाते है और हादसे का सबब बन जाते है।
दोपहर में घुस आते है वाहन
सुबह आठ बजे यातायात पुलिसकर्मी मुख्य चौराहे व कस्बे के मुख्य मार्गों पर तैनात हो जाते है। ऐसे में कस्बे में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को बाईपास कर देते है और कस्बे में नहीं घुसने देते। दोपहर के समय जब यातायात पुलिसकर्मी भोजन के लिए चले जाते है तो ऐसे वाहन चालक आंख बचाकर कस्बे में प्रवेश कर जाते है। इसके बाद तेज गति से सड़क पर वाहन को दौड़ाते है। जिसके कारण कई बार किसी वाहन के चपेट में आने से हादसे हो जाते है।
बाईपास बना, उपयोग कम
जोधपुर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों के लिए एनएचएआइ की ओर से बाईपास मार्ग का निर्माण अवश्य करवाया गया है, लेकिन पर्यटकों के अलावा कोई वाहन इस बाईपास का उपयोग नहीं करता है। जिसके कारण कस्बे में वाहनों की भीड़ हो जाती है। यदि बाईपास मार्ग का उपयोग हो जाए तो कस्बे में वाहनों की भीड़ कम हो सकती है।
हादसे के बाद चेते जिम्मेदार
कस्बे के भीतरी भागों में वाहनों के आने तथा तेज गति से यहां से वाहन निकालने का दौर लंबे समय से चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। रविवार को हुए हादसे के बाद सोमवार को यातायात पुलिस सचेत नजर आई। पुलिस की ओर से यहां सड़क पर खड़े वाहनों को दूर किया गया तथा भारी वाहनों को कस्बे से बाहर होकर संचालित करवाया गया। यही चुस्ती यातायात पुलिस लगातार रखती है तो कस्बे की यातायात व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हो सकता है और हादसों पर भी लगाम लग सकती है।

भीड़ में प्रवेश कर गया भारी वाहन, आए दिन तेज गति से रहती है हादसे की आशंका
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
