scriptHigh tension electric wire fell, fire broke out in the enclosure | हाइटेंशन तार टूटकर गिरी, बाड़े में लगी आग | Patrika News

हाइटेंशन तार टूटकर गिरी, बाड़े में लगी आग

locationजैसलमेरPublished: May 12, 2023 08:40:28 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- पशु बाड़ा व सामान जलकर नष्ट, टला बड़ा हादसा

हाइटेंशन विद्युत तार टूटकर गिरी, बाड़े में लगी आग
हाइटेंशन विद्युत तार टूटकर गिरी, बाड़े में लगी आग

लाठी (जैसलमेर). क्षेत्र के जावंध जूनी गांव में रहवासी घरों के बीच निकल रही विद्युत की हाइटेंशन तार टूटकर पशुबाड़े पर गिर गई। जिससे बाड़े में लगी आग से बाड़ा व सामान जलकर नष्ट हो गया। आग से एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते गायों को बाहर निकाल दिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार जावंध डिस्कॉम जीएसएस से नलकूपों को को जोडऩे वाली बिजली की हाइटेंशन विद्युत तारें गांव के रहवासी मकानों के बीच से होकर निकलती है। गुरुवार देर शाम यहां से निकल रही हाइटेंशन विद्युत तारों में स्पार्किंग होकर चिंगारियां निकलने लगी। कुछ ही देर में हाइटेंशन विद्युत तार टूटकर नीचे स्थित पशुबाड़े पर गिर गया और चिंगारियों के कारण पशुबाड़े में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें व धुंआ देखकर आस पड़ौस से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। करीब दो घंटे तक मशक्कत कर आग पर पानी व रेत डालकर काबू किया गया।
पशुओं को निकाला बाहर
हाइटेंशन विद्युत तार टूटने और पशु बाड़े पर गिरने एवं आग लगने की घटना होने पर बाड़े में कुछ पशु बंधे हुए थे। अचानक लगी आग के कारण बंधे हुए पशु बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बाड़े में प्रवेश किया और बंधे हुए पशुओं को खोलकर बाहर निकाला। जिससे पशुओं की जान बच गई।
टल गया बड़ा हादसा
जावंध जूनी गांव में बिजली की हाइटेंशन तार बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। गांव में घनी के आबादी के ऊपर से हाइटेंशन तारें निकल रही है। यदि यह तार टूटकर किसी मकान पर गिरती अथवा कोई व्यक्ति चपेट में आ जाता है तो बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसा हादसा नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.