scriptत्रिवेणी पर स्थित अस्पताल को सुविधाओं का इंतजार,मरीजों को हो रही परेशानी | Hospital awaiting facilities located in Nokh,jaisalmer | Patrika News

त्रिवेणी पर स्थित अस्पताल को सुविधाओं का इंतजार,मरीजों को हो रही परेशानी

locationजैसलमेरPublished: Oct 11, 2019 05:52:28 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

तीन जिलों की त्रिवेणी पर आबाद नोख गांव में स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य आज भी सुविधाओं का इंतजार कर रहा है। करीब तीन दर्जन गांव व ढाणियों की हजारों की आबादी की स्वास्थ्य सेवाओं का सबसे बड़ा केंद्र इन दिनों खुद ही पद रिक्तता के चलते बीमार चल रहा है। ऐसे में यहां आने वाले मरीज आखिर जाए तो कहां जाएं। जिले के अंतिम छोर पर स्थित नोख उपतहसील मुख्यालय का आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक और जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत होने और रिक्त पद भरे जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है

Hospital awaiting facilities located in Nokh,jaisalmer

त्रिवेणी पर स्थित अस्पताल को सुविधाओं का इंतजार,मरीजों को हो रही परेशानी

जैसलमेर/नोख. तीन जिलों की त्रिवेणी पर आबाद नोख गांव में स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य आज भी सुविधाओं का इंतजार कर रहा है। करीब तीन दर्जन गांव व ढाणियों की हजारों की आबादी की स्वास्थ्य सेवाओं का सबसे बड़ा केंद्र इन दिनों खुद ही पद रिक्तता के चलते बीमार चल रहा है। ऐसे में यहां आने वाले मरीज आखिर जाए तो कहां जाएं। जिले के अंतिम छोर पर स्थित नोख उपतहसील मुख्यालय का आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक और जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत होने और रिक्त पद भरे जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, तो दूसरी तरफ विभाग की घोर उदासीनता के चलते यहां कार्यरत कर्मचारियों का ही स्थानांतरण किया जा रहा है। हाल ही में नियुक्त एकमात्र चिकित्सक के साथ ही दो कंपाउंडर का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। जिससे यहां आने वाले मरीजों को पर्यापत सुविधाएं व सेवाएं नहीं मिल रही है और उन्हें परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि स्थानीय अस्पताल सरकार की आदर्श योजना में चयनित और यहां पर चिकित्सकों के 2 पद व आयुष चिकित्सक का 1 पद स्वीकृत है, लेकिन विभाग की नोख के प्रति उदासीनता के चलते वर्तमान में तीनों पद रिक्त चल रहे है। गत कुछ माह में यहां पर कई बार चिकित्सक लगाए भी गए, लेकिन वह यहां नहीं टिक पाए और उनका स्थानांतरण देखते ही देखते यहां से हो गया। ऐसे में प्रतिदिन यहां आने वाले सैकड़ों मरीजों को परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है। गत सप्ताह नियुक्त एकमात्र चिकित्सक का भी यहां से स्थानांतरण कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार इस संबंध में विभाग के साथ ही जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाए जाने के बावजूद कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है।
ओपीडी में उमड़ रही भीड़
पीएचसी में प्रतिदिन ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन चिकित्सकों के अभाव में मरीजों का इलाज यहां पर कार्यरत एकमात्र मेलनर्स प्रथम की ओर से किया जा रहा है। अस्पताल में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज उपचार के लिए आते है। यदि नियमित रूप से चिकित्सकों की नियुक्ति की जाती है, तो पीएचसी में प्रतिदिन कम से कम 250 से 300 मरीज पहुंच सकते है। चिकित्सकों के रिक्त पदों के कारण क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों को प्रतिदिन परेशानी हो रही है।
यह है स्थिति
– 1988 में हुई थी नोख में अस्पताल की स्थापना
– 10 वर्षों से चल रहा है क्रमोन्नति का इंतजार
– 30 हजार से अधिक मरीज करवाते है प्रतिवर्ष उपचार
– 200 से अधिक प्रसव होते है प्रतिवर्ष
– 40 किमी परिधि में है एक मात्र अस्पताल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो