जैसलमेरPublished: Oct 27, 2022 06:59:46 pm
Deepak Vyas
पर्यटकों से गुलजार परमाणु नगरी
पोकरण. परमाणु नगरी के बाजार व पर्यटक स्थल गुरुवार को देसी विदेसी सैलानियों से गुलजार नजर आए तथा मुख्य मार्गों पर चहल पहल रही। गौरतलब है कि दीपावली के त्यौहार के बाद देसी पर्यटकों की आवक शुरू हो जाती है। ये पर्यटक रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के बाद पोकरण फोर्ट व अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के बाद स्वर्णनगरी जैसलमेर के लिए रवाना होते है। ऐसे में दीपावली के अगले ही दिन यहां पर्यटकों की भीड़ उमडऩी शुरू हो जाती है। विशेष रूप से गुजरात व पश्चिमी बंगाल से प्रतिदिन सैंकड़ों पर्यटक यहां पहुंचते है। इसी के अंतर्गत गुरुवार को अलसुबह सात बजे पर्यटकों की आवक शुरू हो गई। रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के बाद सैलानी पोकरण पहुंचे तथा यहां के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर लोक संस्कृति व ऐतिहासिक फोर्ट की बनावट को देखकर अभिभूत हुए। सैलानी स्थानीय ऐतिहासिक फोर्ट के साथ अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर यहां के दृश्य कैमरों में कैद कर रहे है।
पर्यटक स्थलों पर बढ़ी चहल-पहल
गौरतलब है कि बुधवार को पर्यटकोंं की आवक शुरू हो गई थी, जो अब एक सप्ताह तक जारी रहेगी। इस दौरान प्रतिदिन सैंकड़ों गुजराती व बंगाली देसी पर्यटक यहां पहुंचेंगे। ये पर्यटक पोकरण में दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर रहे है। जिससे कस्बे के मुख्य मार्गों व दर्शनीय स्थलों पर चहल पहल बढ़ गई है। पर्यटकों की सर्वाधिक भीड़ पोकरण फोर्ट में देखने को मिल रही है। इसी प्रकार 2 वर्ष तक कोरोना संक्रमण की महामारी के बाद विदेसी पर्यटकों की आवक भी शुरू हो गई है। प्रतिदिन दर्जनों विदेसी पर्यटक भी पोकरण के रास्ते जैसलमेर जा रहे है। ये पर्यटक भी पोकरण में रुककर ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर रहे है और दोपहर का भोजन लेते है।
होटल व्यवसाय में तेजी
सैलानियों की आवक बढऩे से पर्यटन व्यवसाय भी पनपने लगा है। खासकर यहां की होटलों व रेस्टोरेन्ट्स की ग्राहकी बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित होटलों व ढाबों पर भी सैलानी देखे जा रहे है। यहां दिन रात वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। पर्यटकों के आवागमन से कस्बे में अच्छी ग्राहकी होने से दुकानदारों व होटल मालिकों के चेहरों पर भी खुशी की लहर है।
यातायात पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत
कस्बे में बुधवार को पर्यटकों की आवक शुरू हुई तथा गुरुवार को भीड़ दोगुणा हो गई। ये पर्यटक विशेष रूप से फोर्ट का भ्रमण करते है। ऐसे में अपने वाहन फोर्ट रोड पर खड़े कर देते है। जिसके कारण दिन में कई बार जाम की स्थिति हो जाती है। जिससे आमजन को परेशानी होती है। जिसके चलते यातायात पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस यातायात प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सवाईसिंह तंवर के नेतृत्व में पुलिसकर्मी कस्बे के मुख्य चौराहे, जैसलमेर रोड, जोधपुर रोड के साथ फोर्ट रोड, सुभाष चौक के आसपास भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को सुचारु करने का जतन कर रहे है। हालांकि यातायात पुलिसकर्मियों की कमी से खासी परेशानी भी हो रही है, लेकिन उपलब्ध स्टाफ व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे है।