scriptहोटल का रिसेप्शन व रखा सामान जलकर हुआ नष्ट | Hotel reception and kept goods destroyed by burning | Patrika News

होटल का रिसेप्शन व रखा सामान जलकर हुआ नष्ट

locationजैसलमेरPublished: May 23, 2020 07:53:18 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

बंद पड़े क्वारेंटीन सैंटर में लगी आग

होटल का रिसेप्शन व रखा सामान जलकर हुआ नष्ट

होटल का रिसेप्शन व रखा सामान जलकर हुआ नष्ट

पोकरण. कस्बे में जोधपुर रोड पर स्थित देवरंग होटल के रिसेप्शन में शनिवार को सुबह लगी आग से हजारों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। यहां लगी भीड़ ने पानी डालकर व दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया। गौरतलब है कि जोधपुर रोड पर स्थित देवरंग होटल गत दो माह से बंद पड़ी है। प्रशासन की ओर से होटल को क्वारेंटीन सैंटर बनाकर अपने अधीन ले लिया गया है। होटल मालिक जगदीशसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुख्य द्वार पर ताला लगाकर चाबियां प्रशासन को सुपुर्द कर दी गई है। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे होटल के रिसेप्शन की खिड़की से धुंआ निकलने लगा। सामने बैठे दुकान कर रहे ज्योतिष पुरोहित व अखेराज ओझा ने इसकी सूचना होटल मालिक राजपुरोहित को दी। वे अपने गांव झाबरा से पोकरण पहुंचे। उन्होंने बताया कि होटल की चाबी प्रशासन के पास है तथा उनकी ओर से फोन भी कर दिया गया है। काफी देर तक कोई कार्मिक यहां नहीं पहुंचा। जिस पर जगदीशसिंह, गोरधनसिंह राजपुरोहित, ज्योतिष पुरोहित व अखेराज ओझा ने होटल का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो रिसेप्शन में आग की लपटें उठ रही थी और पूरी होटल धुंए से भर चुकी थी। उन्होंने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद करवाई और दमकल को सूचना दी। दमकल अवाय गांव में आग बुझाने के लिए गई थी। जिस पर यहां से गुजर रहे पानी के टैंकर को रुकवाया गया। पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। इस दौरान यहां लोगों की भीड़ हो गई। भीड़ ने तत्काल बाल्टियों से पानी भरकर आग पर डाला। करीब दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया गया। आग से रिसेप्शन में रखे बिस्किट, नमकीन, पानी की बोतलें, कोल्ड ड्रिंक्स तथा फर्नीचर सहित हजारों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। होटल मालिक जगदीशसिंह ने बताया कि गत दो माह से होटल पूरी तरह से बंद थी। गत दिनों प्रशासन को क्वारेंटीन सैंटर के लिए सुपुर्द की गई थी। इस दौरान सभी कमरों में लाइटें व एसी आदि चालू कर दिए गए। भीषण गर्मी में सभी इलेक्ट्रोनिक सामान चलने व गर्म हो जाने के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लगी। जिससे उन्हें खासा नुकसान हुआ है।
तहसीलदार ने किया मौका निरीक्षण
आग लगने के बाद तहसीलदार राजेश विश्रोई, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी विष्णुकुमार छंगाणी, पुलिस मुख्य आरक्षक नारायणसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने मौका निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में होटल उनके अधीन है। आग लगने के कारणों का पता किया जाएगा तथा रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भिजवाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो