कैसे करें चारे की व्यवस्था, शीघ्र करें भुगतान
कैसे करें चारे की व्यवस्था, शीघ्र करें भुगतान
जैसलमेर
Published: May 10, 2022 07:47:18 pm
पोकरण. भणियाणा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंचोंं व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित कर गत वर्ष के बकाया पशु शिविरों का भुगतान दिलाने की मांग की है। सरपंचों व व्यवस्थापकों ने बताया कि गत वर्ष भीषण अकाल के दौरान राज्य सरकार व जिला प्रशासन की ओर से पशु शिविरों का संचालन किया गया था। जिस पर ग्राम पंचायतों व ग्राम सेवा सहकारी समितियों की ओर से शिविरोंं का संचालन करते हुए गोवंश का संरक्षण व संवर्धन कर उनके लिए अकाल के समय चारे, पानी, छाया आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई। इसी के चलते गत वर्ष किसी भी गोवंश की अकाल के कारण भूख से मौत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि शिविरों के संपन्न होने के बाद समय पर बिल भी प्रस्तुत कर दिए गए, लेकिन उनका भुगतान समय पर नहीं हो सका। 31 मार्च को बजट के लैप्स हो जाने के कारण अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सरपंचों व व्यवस्थापकों की ओर से तहसील, उपखंड कार्यालयों के साथ कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाए जा रहे है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण इस वर्ष शिविरों के संचालन में परेशानी हो रही है तथा चारे पानी की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष चारे के भाव के भी आसमान छू रहे है। ऐसे में गोवंश के संरक्षण व संवर्धन में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब व हरियाणा से रोक के कारण चारे की आवक बंद हो चुकी है। गत वर्ष से इस वर्ष चारे के भाव दो गुना हो चुके है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष का भुगतान बकाया होने के कारण इस वर्ष भीषण अकाल के दौरान चारे पानी की व्यवस्था करना उनके बूते से बाहर होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि 15 मई तक बकाया भुगतान नहीं होता है तो उनकी ओर से कलेक्ट्रेट में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

कैसे करें चारे की व्यवस्था, शीघ्र करें भुगतान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
