scriptकरोड़ों की जमीन पर किया अवैध कब्जा जमींदोज | Illegal encroachment on land worth crores | Patrika News

करोड़ों की जमीन पर किया अवैध कब्जा जमींदोज

locationजैसलमेरPublished: Nov 25, 2022 08:09:08 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– नगरपरिषद के दस्ते ने की कार्रवाई

करोड़ों की जमीन पर किया अवैध कब्जा जमींदोज

करोड़ों की जमीन पर किया अवैध कब्जा जमींदोज

जैसलमेर। जैसलमेर शहर में बढ़ते अतिक्रमणों और अवैध कब्जों पर नगरपरिषद ने हाल में कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया है। परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने इस तरह की कार्रवाई में बाड़मेर मार्ग स्थित जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के पिछवाड़े खाली जमीन पर किए गए पक्के अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया और बेशकीमती जमीन को कब्जे में लिया गया है। गौरतलब है कि बाड़मेर मार्ग पर परिवहन कार्यालय के पीछे करीब 100 गुणा 200 वर्गफीट सरकारी जमीन पर कब्जा कर वहां दो कमरों और चारदीवारी का निर्माण करवाया गया था। इस कब्जे को परिषद के राजस्व अधिकारी पवन कुमार ने मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर हटवाया। आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा के अनुसार अतिक्रमण के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से करोड़ों रुपए की जमीन अतिक्रमण मुक्त हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले नगरपरिषद ने कुछ दिन पहले गड़ीसर चौराहा पर स्थित पुराने चुंगी नाके पर हुए कब्जे को भी हटाया गया था।

मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
लाठी. क्षेत्र के देवगढ़ स्थित सोलर प्लांट के कार्यालय में बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गत 20 नवंबर को चांदनी निवासी मदनसिंह ने रिपोर्ट पेश की थी कि एकमे सोलर प्लांट देवगढ़ के कार्यालय में उसका भाई जितेन्द्रसिंह बैठा था। इस दौरान चांदनी निवासी कालूसिंह पुत्र प्रतापसिंह व एक अन्य व्यक्ति बाइक पर आए और उसके भाई के हाथ पर लोहे के सरिये से मारपीट की। जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपी कालूसिंह को गिरफ्तार किया। जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो