IMD Weather Alert: बारिश ने किया बेहाल, यहां हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
जैसलमेरPublished: Oct 17, 2023 12:40:49 pm
मौसम के बदले मिजाज के बाद स्वर्णनगरी सहित जिले भर में बादल बरसने से मौसम खुशनुमा हो गया।
जैसलमेर। मौसम के बदले मिजाज के बाद स्वर्णनगरी सहित जिले भर में बादल बरसने से मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार आज सुबह 8.30 बजे दर्ज बारिश के अनुसार जैसलमेर में रिकॉर्ड तोड़ 84.2 mm बारिश दर्ज की गई है। अक्टूबर माह में जैसलमेर में एक दिन में दर्ज यह सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पूर्व अक्टूबर माह में एक दिन में सर्वाधिक 23.4mm बारिश 4 अक्टूबर 2019 को दर्ज की गई थी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार को जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू और श्रीगंगानगर में हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।