scriptप्रभारी सचिव ने किया हुनरमन्द महिलाओं से संवाद | In-charge secretary interacted with skilled women | Patrika News

प्रभारी सचिव ने किया हुनरमन्द महिलाओं से संवाद

locationजैसलमेरPublished: Oct 05, 2021 08:55:32 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-महिलाओंं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुआयामी प्रयास करने पर दिया जोर

प्रभारी सचिव ने किया हुनरमन्द महिलाओं से संवाद

प्रभारी सचिव ने किया हुनरमन्द महिलाओं से संवाद


जैसलमेर. प्रभारी सचिव डॉ. केके पाठक का मलका प्रोल स्थित शहरी आजीविका केन्द्र का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। प्रभारी सचिव डॉ. केके पाठक एवं जिला कलक्टर ने शहरी आजीविका केन्द्र का अवलोकन करते हुए महिलाओं द्वारा सृजित हस्तशिल्प उत्पादों का अवलोकन किया और केन्द्र से संबंधित पदाधिकारियों एवं महिला सहायता समूहों की सदस्याओं से संवाद स्थापित करते हुए उनसे हस्तशिल्प, घरेलू उद्यमिता, वानस्पतिक उत्पादों का संग्रहण एवं इनके लिए विपणन के अवसरों आदि पर लम्बी चर्चा की। प्रभारी सचिव डॉ. पाठक ने स्वयं सहायता समूहों को सुदृढ़ कर उन्हें आत्मनिर्भरतापरक उद्यमों से जोडऩे, संग्रहण के साथ ही प्रोसेसिंग गतिविधियों के लिए पृथक से भवन बनवाने, समान ट्रेड्स की महिलाओं के पृथक-पृथक समूह बनाकर सामूहिक उद्यमिता को प्रोत्साहित करने, व्यवसायिक क्षेत्रों से चर्चा कर शहरी आजीविका केन्द्र में सिलाई मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर काम आरंभ करने आदि पर चर्चा कर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। केन्द्र में चर्चा के दौरान केन्द्र की अध्यक्ष किरण देवी, प्रबंधक विनिता जैन सहित महिला प्रतिनिधियों गुलाबी, मीना, दुर्गा, तुलसी, सुगना, सबीना, जेता बाई आदि ने महिलाओं एवं समूहों की गतिविधियों तथा उत्पादों आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास, एनयूएलएम के डीपीओ विजय वर्मा तथा नगरपरिषद के अधिकारी एवं कार्मिक तथा शहर के विभिन्न हिस्सों से आई महिला प्रतिनिधि उपस्थित थीं।
माहों से लम्बित मास्क निर्माण की राशि हुई जारी
चर्चा के दौरान महिलाओं ने अपने द्वारा बनाए गए मास्क की मई माहों से लम्बित पारिश्रमिक राशि नगर परिषद द्वारा दिलाए जाने का आग्रह किया। इस पर प्रभारी सचिव डॉ. केके पाठक एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर परिषद से तत्काल मेहनताना राशि जारी करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों के चन्द मिनट बाद ही नगर परिषद आयुक्त ने कुल 13 स्वयं सहायता समूहों को 1 लाख 63 हजार 171 रुपए की धनराशि जारी कर दी। यह राशि इन खातों में जमा करने के लिए नगर परिषद द्वारा आईसीआईसीआई बैंक शाखा जैसलमेर को भिजवाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो