जिले में सड़क के आस-पास व क्रासिंग करके जा रही विद्युत लाइनों की सात दिन में हो सर्वे: कलक्टर
-राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
-हाईरिस्क एवं क्रिटिकल पॉइन्ट को ले प्राथमिकता से, सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता हो प्रबंध
-बस की छतों पर कोई भी सवारी नहीं बैठे इसकी सख्ताई
से करे जांच, कार्रवाई भी करें
जैसलमेर
Published: April 07, 2022 08:27:44 pm
जैसलमेर. जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभासिंह ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा है कि जिले में सड़क के आस-पास एवं क्रासिंग करके जा रही विद्युत लाइनों का सात दिवस में सर्वे करवाकर जो हाईरिस्क एवं क्रिटिकल पॉइन्ट है, उन्हें चिह्नित करते हुए उसमें प्राथमिकता से सुरक्षा की दृष्टि से कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह हिदायत दी कि विद्युत लाइन के कारण किसी भी बस में दुर्घटना न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बात को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय सीमा में कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने गुरुवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में राजस्थान पत्रिका की ओर से उठाया गया मुद्दा छाया रहा। जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण निगम बाड़मेर डॉ. संजय वाजपेयीख् उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दौलतराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के आस-पास एवं क्रॉसिंग करके जा रही विद्युत लाइनों को निर्धारित लम्बाई के अनुरूप कराने के साथ ही सुरक्षा के हिसाब से इन्सुलेटेड केबल के कार्य को भी तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जैसलमेर से झिनझिनयाली सड़क पर जो संभावित घटना के स्थल है, उनमें प्राथमिकता से कार्य कर समुचित कार्यवाही करने पर जोर दिया। उन्होंने आगामी गर्मी के दौरान आंधियों को ध्यान में रखते हुए भी कंटिजेन्सी प्लान तैयार कर उसी अनुरूप आंधियों के दौरान जो भी पोल एवं विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होती है, उसको त्वरित गति से कराने के पुख्ता प्रबन्ध रखने के निर्देश दिए।
किसी भी सूरत में बसों की छत पर नहीं बैठे सवारी
ओवरलोड वाहनों पर कसे नकेल
जिला कलक्टर ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे बसों की छतों पर किसी भी सूरत में यात्री परिवहन नहीं करें, इसके लिए सघन जांच अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई कराएं। उन्होंने उपखण्ड स्तर पर भी सड़क सुरक्षा समितियों की बैठकंे आयोजित करवाकर समय-समय पर यातायात सुरक्षा के संबंध में आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया। जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ओवर क्राउडिंग वाहनों की चैकिंग को बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग भी इसमें पूरा सहयोग देगा।
हाईरिस्क वाले पॉइंट्स पर प्राथमिकता से कराएं कार्य
मुख्य अभियंता विद्युत डॉ. वाजपेयी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे सात दिवस में हाईरिस्क वाले पॉईन्ट के चिन्हित कर सुरक्षा की दृष्टि से जो भी कार्य करवाए जाने है, उसको प्राथमिकता से कराएं।

जिले में सड़क के आस-पास व क्रासिंग करके जा रही विद्युत लाइनों की सात दिन में हो सर्वे: कलक्टर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
