scriptकिसी भी सूरत में ऑक्सीजन का दुरूपयोग न हो | In no case should oxygen be misused | Patrika News

किसी भी सूरत में ऑक्सीजन का दुरूपयोग न हो

locationजैसलमेरPublished: May 05, 2021 10:31:58 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-जिला टास्क फोर्स की बैठक में व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों से लिया फीडबैक

किसी भी सूरत में ऑक्सीजन का दुरूपयोग न हो

किसी भी सूरत में ऑक्सीजन का दुरूपयोग न हो

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी ने मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित कोविड जिला टास्क फोर्स की बैठक ली और व्यवस्थाओं के लिए लगाए गए प्रभारी अधिकारियों से मरीजों की उपचार व्यवस्था, ऑक्सीजन की खपत और ऑक्सीजन वितरण की मॉनिटरिंग इत्यादि के बारें में फीडबैक लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चिकित्सा प्रबंधन को इस महामारी के दौर में ऐसा सहयोग दे कि यहां भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर उपचार मिले एवं उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ न हो। उन्होंने चिकित्सकों के सहयोग से विशेष रूप से ऑक्सीजन उपयोग पर विशेष फोकस दे एवं मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत ही कोविड पॉजिटिव मरीज को ऑक्सीजन दिया जाए। यदि किसी मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है तो उन्हें ऑक्सीजन नहीं दिया जाए, ताकि बचत किये गये ऑक्सीजन का उपयोग दूसरे मरीजों के काम आ सके।
वाररूम का हो प्रभावी संचालन
उन्होंने जिला अस्पताल मे संचालित वॉररूम का प्रभावी ढंग से संचालन करने पर जोर दिया एवं जो भी वाररूम में कोविड से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होती हैं उसका समय पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत एवं पीडब्यूडी को जिला अस्पताल में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति होती रहे इसके लिए जो भी उपाय करने है, उसको तत्काल ही सुनिश्चित कराएं, ताकि अस्पताल में विद्युत व्यवधान हो ही नहीं। उन्होंने पारीवार लगाए गए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड डेडीकेट वार्ड में नियमित रूप से अपनी पूर्ण सुरक्षा रखते हुए भ्रमण करें एवं मरीजों से फीडबैक लेते रहे। बैठक में जिला कोविड प्रभारी एवं युआईटी सचिव अनुराग भार्गवए अस्पताल प्रबन्धन के लिए लगाए गए जिला रसद अधिकारी जब्बरसिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत एनके जोशी, पीडब्यूडी हरिसिंह के साथ ही पारियों में लगाए गए प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो