script

JAISALMER NEWS- ना रहे किसी भ्रांति में ऐसे फैलता है कुष्ठ रोग, बचाव के लिए करें यह उपाय

locationजैसलमेरPublished: Feb 01, 2018 10:37:55 am

Submitted by:

jitendra changani

– कुष्ठ रोग जागरूकता प्रचार-प्रसार वाहन को दिखाई हरी झण्डी

Jaisalmer patrika

Patrika news

कुष्ठ रोग जीवाणु से होता है, आनुवांशिक नहीं
जैसलमेर . जिले में स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़े को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य भवन परिसर से प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनआर नायक ने बताया कि पखवाड़े के दौरान नारा लेखन, माइकिंग, पम्फलेट्स वितरण, प्रचार वाहन, फ्लेक्स बैनर प्रदर्शन, ग्राम सभा में संदेश वाचन आदि गतिविधियों के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग जीवाणु से होता है, आनुवांशिक नहीं है। इसकी जांच व इलाज, 6 माह या 12 माह सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त है। समय पर इलाज से मरीज ठीक हो जाता है तथा विकलांगता भी नहीं होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो