scriptJAISALMER NEWS- राजस्थान के इस शहर में कुपोषण की बात को लेकर हो गई… | In This City Of Rajasthan Training Of Safety From Malnutrition given | Patrika News

JAISALMER NEWS- राजस्थान के इस शहर में कुपोषण की बात को लेकर हो गई…

locationजैसलमेरPublished: May 24, 2018 05:26:06 pm

Submitted by:

jitendra changani

आशा सहयोगिनियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण

Jaislamer patrika

patrika news

दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
पोकरण . एकीकृत कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम आई-मेम के अंतर्गत आशा सहयोगिनियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रथम दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। एनयूएचएम के डीपीएम विजयसिंह, डॉ. सुरेशकुमार, सुरेन्द्र चौधरी, आशा कॉर्डिनेटर उमेश पारिक, आशा फेसिलिटेटर गिरीराज व्यास ने कुपोषित बच्चों में स्वास्थ्य सुधार, उनकी स्क्रीनिंग, पहचान, पोषण दिवसों के आयोजन, पोषण व पूरक आहार की आपूर्ति आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया। ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रकाश चौधरी व महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी भैराराम ने शिविर में जानकारियां प्राप्त कर कार्यक्रमों का आयोजन करने व कुपोषण को मिटाने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो