scriptJAISALMER NEWS- रेगिस्तान के इस गांव में रहवासी झोपड़ी में लगी आग से हुआ… | In This Village Of Desert Residential Cottage Took Place In The Fire.. | Patrika News

JAISALMER NEWS- रेगिस्तान के इस गांव में रहवासी झोपड़ी में लगी आग से हुआ…

locationजैसलमेरPublished: May 19, 2018 05:48:27 pm

Submitted by:

jitendra changani

रहवासी झोंपड़ीे में आग, सामान जलकर राख

Jaisalmer patrika

Patrika news

मोहनगढ़ (जैसलमेर). नहरी क्षेत्र में गुरुवार शाम एक रहवासी झोंपड़ी में खाना बनाते समय आग लग गई। तेज हवाओं के चलने के कारण आग ने रहवासी झोंपड़ी पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया तब तक झोंपड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। उसमें रखा सारा घरेलू सामान भी जलकर राख गया। पीडि़त ने इसकी लिखित में सूचना मोहनगढ़ पुलिस थाने में दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंगरराम पुत्र रणजीता राम भील निवासी भील बस्ती जैसलमेर हाल निवासी चक एक डीडी सरहद डिग्गा ने मोहनगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसका परिवार नहरी क्षेत्र में डिग्गा गांव के पास चक एक डीडी में खेत में निवास कर रहा है। सांय को झोंपड़ी में आग लग गई। इससे घरेलू सामान, बर्तन, बिस्तर, चारपाई, सिलाई मशीन, पेटी में रखा गहना, नकदी, 5 बोरी गेंहू, 3 बोरी चणा, 2 बोरी जीरा, 2 बोरी ग्वार आदि जल कर राख हो गया। पुलिस ने आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो