scriptप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्वर्णिम भवन का उद्घाटन | Inauguration of Golden Building of Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya | Patrika News

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्वर्णिम भवन का उद्घाटन

locationजैसलमेरPublished: Nov 12, 2021 12:34:42 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्वर्णिम भवन का उद्घाटन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्वर्णिम भवन का उद्घाटन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्वर्णिम भवन का उद्घाटन

जैसलमेर. अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जैसलमेर के नवनिर्मित स्वर्णिम भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान जैसलमेर जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल, विक्रमसिंह नाचना, ले. कर्नल मनीष कुमार, जोन प्रमुख राजयोगिनी बीके पूनम दीदी, उपाध्यक्ष राजयोगी बीके राजू भाई, बीके राजू भाई, राजयोगिनी बीके फूल देवी, राजयोगिनी बीके रीटा बहन, राजयोगिनी विजया बहन, राजयोगिनी बीके मनीषा बहन, राजयोगिनी बीके बबीता दीदी, बीके रितु बहन, बीके स्नेहा बहन, बीके शील देवी, सुरेश शारदा, हसन भाई, सुरेश जाटोल उपस्थित थे। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने स्वर्णिम भवन के उद्घाटन के अवसर पर ईश्वरीय ब्रह्म कुमारी बहनों को हार्दिक बधाई दी। ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की गतिविधियों का और अधिक विकास होगा। कार्यक्रम के शुभारंभ में बाड़मेर के ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवम बिहारी पंवार ने अतिथियों के सम्मान में भक्ति गीत पेश किए। कार्यक्रम का आगाज सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर उदयपुर सेवा केंद्र की प्रमुख बीके रीटा बहन ने बताया कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में उदयपुर, जयपुर, जोधपुर डूंगरपुर, बाड़मेर एवं अन्य स्थानों से ब्रह्माकुमारी बहने उपस्थित हुई है। उन्होंने बताया कि ईश्वरीय विश्वविद्यालय का लक्ष्य आध्यात्मिक ज्ञान योग के द्वारा मन की बुराइयों को दूर करनाए राजयोग द्वारा मन को सशक्त ऊर्जावान बनानाए राजयोग द्वारा घर गृहस्ती में रहकर मन को शांत करके घर परिवार को जोडऩाए व्यसनों से मुक्तिए अच्छा लक्ष्य देकर ऊंचा स्वमान देनाए एक भगवान एक विश्व परिवार का कांसेप्ट देकर मानव धर्म में सभी को सम्बल देना है। उद्घाटन समारोह का संचालन बाड़मेर के हरीश भाई ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो