scriptInauguration of two-day residential camp of Gandhi Darshan | सत्य, अहिंसा व प्रेम कराते हैं गांधी के सत्याग्रह के दर्शन: राय | Patrika News

सत्य, अहिंसा व प्रेम कराते हैं गांधी के सत्याग्रह के दर्शन: राय

locationजैसलमेरPublished: Feb 11, 2023 08:10:11 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-जिला कलक्टर ने कहा- महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में अंगीकार करने की जरूरत
-गांधी दर्शन के दो दिवसीय आवासीय शिविर का उद्घाटन

सत्य, अहिंसा व प्रेम कराते हैं गांधी के सत्याग्रह के दर्शन: राय
सत्य, अहिंसा व प्रेम कराते हैं गांधी के सत्याग्रह के दर्शन: राय
जैसलमेर. जिला प्रशासन, अहिंसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में गांधी दर्शन के दो दिवसीय आवासीय शिविर का शनिवार को स्थानीय माहेश्वरी हवेली में उद्घाटन हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रो. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय सतीश राय थे एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने अध्यक्षता की। राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल, अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह तवंर, सह संयोजक रूपचंद सोनी मंचासीन अतिथि थे। मुख्य अतिथि ने झंडारोहण किया गया एवं वन्देमातरम एवं राष्ट्रगीत की प्रस्तुति सम्भागियों द्वारा प्रस्तुत की गई।
मुख्य अतिथि सतीश राय ने कहा कि सत्य, अहिंसा व प्रेम आज भी गांधी के सत्याग्रह के दर्शन कराते हैं। उन्होंने युवाओं को महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, प्रेम व भाईचारे के भाव को जीवन में अपनाकर जनकल्याण के लिए कार्य करना है। उन्होंने संभागियों को महात्मा गांधी के जीवन के अनेको वृतांत एवं घटनाओं का विस्तार से चित्रण करते हुए उनके जीवनी के बारें में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांधी के अहिंसा व शांति के सूत्रों को आज विश्व स्तर पर माना जाता है। जिला कलक्टर डाबी ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शांति, अहिंसा एवं एकता के विचारों को अपने जीवन में अंगीकार करना है। उन्होंने गांधी विचारकों को गम्भीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने की सीख दी ताकि इस प्रकोष्ठ के माध्यम से उन्हें ओर रोजगार के अवसर मिल सके।
जिला संयोजक उम्मेदसिंह तंवर ने अतिथियों का स्वागत किया व कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के विचारों का आदान-प्रदान करना है। मुख्य अतिथि राय का जिला संयोजक तंवर के साथ ही जिला कलक्टर, महिला आयोग की सदस्य व सह संयोजक ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कई, पीर पराई जाने रे की प्रस्तुति की। अंत में जय जगत-जय जगत पुकार जाष्ष् गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.