scriptपर्यटन व्यवसाय के मिले प्रोत्साहन, बढ़े रोजगार के भी अवसर | Increased employment opportunities in pokaran, jaisalmer | Patrika News

पर्यटन व्यवसाय के मिले प्रोत्साहन, बढ़े रोजगार के भी अवसर

locationजैसलमेरPublished: Feb 19, 2020 08:14:37 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-सरकार के दूसरे बजट से परमाणु नगरी के वाशिंदों को उम्मीदें

पर्यटन व्यवसाय के मिले प्रोत्साहन, बढ़े रोजगार के भी अवसर

पर्यटन व्यवसाय के मिले प्रोत्साहन, बढ़े रोजगार के भी अवसर

पोकरण. आगामी प्रदेश बजट से परमाणु नगरी के वाशिंदों को खासी उम्मीदें हैै। लोग इंतजार कर रहे है कि राज्य सरकार के पिटारे से पोकरण के लिए नई घोषणाएं होगी। गौरतलब है कि इस वर्ष लोगों को बजट से कई उम्मीदें है। पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा के साथ ही पर्यटन व्यवसाय, रोजगार के अवसर बढ़ानेे को लेकर घोषणाओं का इंतजार कर हे है। हालांकि सरकार बजट में पोकरण के लिए विशेष रूप से क्या प्रावधान करती है, यह तो 20 फरवरी को ही पता चल सकेगा, लेकिन अभी तक प्रत्येक वर्ग की नजर आने वाले बजट पर टिकी हुई है।
यह है उम्मीदें
– पोकरण को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विशेष प्रयास करने की हो कवायद।
– पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर से बंद किए गए आरटीडीसी मिड-वे को पुन: शुरू किया जाए।
– पोकरण में स्थायी रूप से मरु महोत्सव का आयोजन हो और उसके लिए अलग से बजट आवंटित करने।
– पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार ट्रोमा सेंटर के लिए बजट आवंटित कर उसका कार्य शीघ्र शुरू हो।
-चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर अस्पतालों को क्रमोन्नत करने और रिक्त पदों को भरने की हो कवायद।
-सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा की नई कंपनियों के साथ एमओयू कर रोजगार के अवसर बढ़े।
– पोकरण-फलसूण्ड पेयजल लिफ्ट परियोजना के लिए अतिरिक्त बजट की घोषणा कर कार्य को गति देने।
– वंचित ढाणियों व किसानों के लिए विशेष योजना शुरू कर विद्युत कनेक्शन दिलाने।
– दूर-दराज गांवों में विद्यालयों को क्रमोन्नत करने व रिक्त शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां दिलाने।
– भणियाणा में महाविद्यालय की स्थापना करने।
– क्षेत्र में सड़कों के विस्तार, डामरीकरण, पुनर्निर्माण के लिए बजट की घोषणा हो।
– धार्मिक स्थली रामदेवरा के विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की।
– पोकरण नगरपालिका को क्रमोन्नत करने और शहर के विकास के लिए अतिरिक्त बजट दिलाने।
– पोकरण के पर्यटनस्थलों पर विकास कार्य के लिए घोषणा करने।
-सामरिक महत्व को देखते हुए सुरक्षा को लेकर नए पुलिस थाने खोलने, भणियाणा में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, पोकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय शुरू करने।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो