scriptJaisalmer- 56 इंच का सीना चाहिए यहां से निकलने के लिए… | Increased trouble on main routes at pokaran highway | Patrika News

Jaisalmer- 56 इंच का सीना चाहिए यहां से निकलने के लिए…

locationजैसलमेरPublished: Nov 19, 2017 02:13:48 pm

Submitted by:

jitendra changani

राष्ट्रीय राजमार्ग व मुख्य मार्गों पर खड़े हाथ ठेलों ने बढाई परेशानी-दुकानों के आगे सडक़ सीमा में दोनों तरफ 10 फीट तक सजा रखा है सामान

Jaisalmer patrika

patrika news


पोकरण. कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ रहे अतिक्रमण व मुख्य मार्गों पर खड़े हाथ ठेले राहगीरों व वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। बावजूद इसके नगरपालिका, उपखण्ड प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण विभाग व पुलिस की ओर से उन्हें बेदखल व ठेलों को व्यवस्थित कर आम रास्तों को चौड़ा करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते कस्बे में यह समस्या दिनोंदिन बढती जा रही है। मुख्य मार्गों पर खड़े सब्जी व अन्य सामान बेचने वाले हाथ ठेलों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। दूसरी तरफ ठेला मालिकों व दुकानदारों के बीच आए दिन झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो रही है। कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी मुख्य मार्गों पर दुकानदारों की ओर से सामान डालकर व टिनशेड लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। यहां अधिकांश दुकानों के आगे पांच से दस फीट तक सजाए गए सामान से आधे से अधिक सडक़ जाम हो चुकी है। पूर्व में दुकानों के आगे सडक़ मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, तो वर्तमान में भी जैसे-जैसे नई दुकानों का निर्माण हो रहा है, उनके आगे बड़े-बड़े टिनशेड लगाकर अतिक्रमण करने का सिलसिला जारी है। उन्हें रोकने के लिए भी नगरपालिका अथवा राष्ट्रीय राजमार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे यहां सडक़ मार्ग संकरा हो जाने से आम राहगीरों को परेशानी हो रही है तथा दुर्घटना की आशंका भी बढ़ रही है। इसके अलावा रही सही कसर सब्जी बेचने वालों के ठेले पूरी कर देते है, जो सडक़ों के किनारे अपने ठेले खड़े कर आधे से अधिक सडक़ मार्ग को रोक देते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो