script… यंहा अतिक्रमण से ग्रामीणों में बढ़ रहा रोष, हटाने की मांग | Increasing rage among villagers due to encroachment, demand for remova | Patrika News

… यंहा अतिक्रमण से ग्रामीणों में बढ़ रहा रोष, हटाने की मांग

locationजैसलमेरPublished: May 24, 2020 08:07:57 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– हटाने की मांग को लेकर भेजा ज्ञापन

... यंहा अतिक्रमण से ग्रामीणों में बढ़ रहा रोष, हटाने की मांग

… यंहा अतिक्रमण से ग्रामीणों में बढ़ रहा रोष, हटाने की मांग

पोकरण. क्षेत्र के फूलासर गांव में स्थित सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी व शिव मंदिर के बीच स्थित चौक में कुछ लोगों की ओर से तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। साथ ही ग्रामीणोंं में रोष भी बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को एक ज्ञापन प्रेषित कर अतिक्रमण हटाने की भी मांग की है। फूलासर निवासी सेवानिवृत तहसीलदार गुमानसिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीच एक बड़ा चौक स्थित है। गांव मेंं होने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम इसी चौक में आयोजित होते है। गत दिनों कुछ ग्रामीणों की ओर से यहां तारबंदी कर जमीन पर कब्जा कर लिया गया। जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए इस संबंध में प्रशासन व पुलिस को ज्ञापन भी सुपुर्द किए। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि अतिक्रमणकारियों को जब कब्जा हटा लेने की बात कही, तो उनकी ओर से धमकियां भी दी गई। ग्रामीणों की शिकायत पर एक बार प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए भी यहां पहुंचे, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों की कमी के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई और अतिक्रमण निरोधक दस्ते को बेरंग लौटना पड़ा। जिससे ग्रामीणों का रोष भी बढ़ गया। पूर्व सरपंच भगवानसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस चौक का उपयोग वर्षों से ग्रामीण करते आ रहे है। बड़े चौक पर अतिक्रमण हो जाने के कारण सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन भी मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा ग्रामीणों का आपसी प्रेम व सौहार्द भी बिगडऩे की आशंका है। ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो