जनप्रतिनिधियों की हो भागीदारी, नवाचारों से जिले को बनाए योजना में अग्रणी
-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा
जैसलमेर
Updated: June 07, 2022 07:44:52 pm
जैसलमेर. जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभासिंह ने कहा कि बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संचालित कार्यक्रमों का प्रभाव धरातल पर दिखना चाहिए। इसके लिए स्थानीय जनप्रनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और नवाचारों पर विशेष फोकस करने की जररूत है। डॉ. सिंह मंगलवार को जिला कलेक्ट्री सभा कक्ष में बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ की जिला टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने योजना के तहत संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में इस योजना के तहत अधिक से अधिक गतिविधियां संचालित की जाएं ताकि स्कूलों में बेटियों का अधिक से अधिक नामंाकन हो सके। इसके साथ ही जो पढ़ाई में अव्वल आ रही है, उनका पारितोषक देकर उत्साहवद्र्धन भी किया जाए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद टी. शुभमंगला ने भी विचार व्यक्त किए। कलक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि ड्रॉप आउट एवं विद्यालय से वंचित बालिकाओं को पुन: विद्यालय से जोडऩे से संबंधी कार्यक्रमों का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किया जाए।
जैसलमेर के अव्वल रहने पर दी बधाई
जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से 12 वीं कक्षा के कला संकाय के जारी परिणामों में जैसलमेर जिले के अव्वल रहने पर सम्बंधित अधिकारियों को बधाई दी। बैठक में उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक कुमार गोयल ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बैठक में उन्होंने आगामी त्रैमास में की जाने वाली गतिविधियों की भी जानकारी दी। बैठक में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष विष्नेाई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम खिलाड़ी बैरवा, उपनिदेशक कृषि राधेश्याम नारवाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी सोमेश्वर देवड़ा, महिला थाना अधिकारी तेजकरण परिहार उपस्थित थे।

जनप्रतिनिधियों की हो भागीदारी, नवाचारों से जिले को बनाए योजना में अग्रणी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
