scriptदी कानूनी प्रावधानों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी | Information about given legal provisions and government schemes | Patrika News

दी कानूनी प्रावधानों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी

locationजैसलमेरPublished: May 26, 2022 08:19:13 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– युवाओं का क्षमतावर्धन कार्यक्रम

दी कानूनी प्रावधानों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी

दी कानूनी प्रावधानों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी

जैसलमेर. केन्द्र सरकार के न्याय विभाग के सहयोग से सिकोईडिकोन संस्था द्वारा चलाए जा रहे विधिक साक्षरता व जागरुकता कार्यक्रम के तहत जिले के युवाओं का क्षमातावर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जैसलमेर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के परिसर में सम्पन्न हुआ। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में विधि विशेषज्ञ के रुप में गोपालराम वर्मा ने पंचायतराज अधिनियम, बच्चों बुजुर्गों व महिलाओं से जुड़े विभिन्न कानूनी प्रावधानों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिए जाने की आवश्यकता है और इस कार्य में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। सिकोईडिकोन के उपनिदेशक गोविंद विजय ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कानूनी प्रावधानों व सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम अभियान के रुप में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के सचिव सुनिल कुमार बिश्नोई ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसलमेर में विद्यालयों से ड्राप आउट बच्चों के साथ कार्य करने की बहुत आवश्यकता हैं तथा शिक्षा की स्थिति कमजोर है, जिस पर कार्य करना बहुत ज्यादा जरूरी है। संस्था के शाखा प्रभारी राम गोपाल बेनीवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को बाल अधिकारों एवं घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम के परियोजना समन्वयक विजेन्द्र कटारिया ने बताया कि युवाओं की सहभागिता से ही यह कार्यक्रम सफलता से संचालित हो सकता है। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जैसलमेर, सम, एवं सांकड़ा ब्लॉक के करीब 35 युवक-युवतियों ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो