scriptबैठक में दी कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी | Information about Kovid vaccination given in the meeting | Patrika News

बैठक में दी कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी

locationजैसलमेरPublished: Jan 21, 2021 06:22:23 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

पोकरण. सांकड़ा खंड क्षेत्र की सभी एएनएम, आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक बैठक राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें कोविड वैक्सीन को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में दी कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी

बैठक में दी कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी

पोकरण. सांकड़ा खंड क्षेत्र की सभी एएनएम, आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक बैठक राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें कोविड वैक्सीन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, जिला शिशु प्रजनन अधिकारी डॉ.कुणाल साहु, खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद राजड़, अस्पताल के प्रभारी डॉ.प्रकाश चौधरी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सोमेश्वर देवड़ा, महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा, पिरामल फाउंडेशन के अशोक पालीवाल, आशा सुपरवाइजर गिरीराज व्यास सहित एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने भाग लिया। न्यास के सचिव भार्गव ने कहा कि वैक्सीन सबसे पहले हैल्थ वर्कर और आशा, कार्यकर्ता को लग रही है। उन्होंने सभी कार्मिकों को वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवाने तथा लोगों को जागरुक करने की बात कही। डॉ.साहु ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है। उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने की बात कही। खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद ने बताया कि वैक्सीन क्रम से लग रही है। जिनके मैसेज व सूची में नाम आ रहे है, वे उसी दिन आकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है। चिकित्सालय प्रभारी डॉ.प्रकाश चौधरी ने बताया कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आईडी के साथ उपस्थित होकर वैक्सीन लगवा सकते है। सीडीपीओ देवड़ा ने कार्मिकों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। पिरामल फाउंडेशन के पालीवाल ने कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर आशा मंजू, कार्यकर्ता विमलादेवी सहित अन्य कार्मिकों ने वैक्सीनेशन के अपने अनुभव सुनाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो