scriptकहीं नहीं पका पौषाहार तो कहीं गैर हाजिर मिले कर्मचारी | inspection of Mid-day meal arrangements in summer in jaisalmer | Patrika News

कहीं नहीं पका पौषाहार तो कहीं गैर हाजिर मिले कर्मचारी

locationजैसलमेरPublished: May 17, 2019 07:11:18 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जैसलमेर बलवीर तिवारी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जैसलमेर रमेश दत सुथार और संदर्भ व्यक्ति करणदान रतनू ने गुरुवार को नगरपरिषद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रीष्मावकाश में चल रहे मिड-डे-मील की व्यवस्थाएं देखी।

jaisalmer

कहीं नहीं पका पौषाहार तो कहीं गैर हाजिर मिले कर्मचारी

जैसलमेर. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जैसलमेर बलवीर तिवारी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जैसलमेर रमेश दत सुथार और संदर्भ व्यक्ति करणदान रतनू ने गुरुवार को नगरपरिषद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रीष्मावकाश में चल रहे मिड-डे-मील की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने बताया कि राउप्रावि दुर्ग नं. 1, राप्रावि गांधी कॉलोनी, राउप्रावि पुलिस लाइन एवं राबाउप्रावि लुहारवास में एमडीएम बंद पाया गया। अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि जैसलमेर में केवल 4 बच्चे पोषाहार खाते मिले एवं पोषाहार प्रभारी अनुपस्थित पाया गया। राउप्रावि नं. 3, राउप्रावि संस्कृत, राउप्रावि मेघवाल वास एवं राप्रावि रेलवे स्टेशन आदि विद्यालयों में पोषाहार मीनू अनुसार बना हुआ पाया गया तथा प्रभारी अध्यापक भी उपस्थित मिले। राप्रावि रेलवे स्टेशन में पोषाहार को अधिकारियों ने चखा गया। स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय, जैसलमेर में ग्रीष्मावकाश में पोषाहार बनना नही पाया गया, साथ ही सहायक कर्मचारी के अलावा कोई भी कर्मचारी उपस्थित नही मिला। पोषाहार अभिलेख एवं प्रभारी के संबंध में भी कोई जानकारी उपलब्ध नही पाई गई, वहां उपस्थित संगीत के दक्ष प्रषिक्षक कमरुद्दीन से हॉबी संचालन के बारे में चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि हॉबी में आज दिनांक तक कोई भी विद्यार्थी उपस्थित नही हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो