किसानों से रिकवरी की बजाय अधिकारियों के विरुद्ध करें कार्रवाई : भाटी
- किसान परेशान हो रहे, किसान विरोधी सरकार नहीं ले रही सुध
जैसलमेर
Updated: February 23, 2022 06:09:58 pm
पोकरण. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं युवा नेता आईदानसिंह भाटी भादरिया ने कहा कि जिले के उपनिवेशन क्षेत्र के किसान मुरबा आवंटन में हुए घौटालों के कारण परेशान हो रहे है। जबकि प्रदेश की किसान विरोधी कांग्रेस सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आईदानसिंह भाटी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुरबा आवंटन के बाद काश्तकार समय पर अपनी किश्त जमा करवाते है, लेकिन अधिकारी उन रुपए को हजम कर रहे है। जिसके बाद काश्तकारों से रिकवरी की जा रही है, जो जायज नहीं है। दूसरी तरफ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है। उन्होंने गत दिनों राजस्थान पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर नाचना उपनिवेशन क्षेत्र में सैंकड़ों बीघा जमीन के खुर्द-बुर्द के प्रकाशित समाचार का हवाला देते हुए कहा कि कई अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की किसान विरोधी गहलोत सरकार किसानों के साथ इतना बड़ा धोखा व घोटाला किए जाने के बाद भी चुप बैठी है। कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
केमिकल युक्त पानी की आपूर्ति, भाजपा करेगी आंदोलन
युवा नेता आईदानसिंह भाटी ने कहा कि गत दिनों इंदिरा गांधी नहर में केमिकलयुक्त पानी की आपूर्ति के बावजूद सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण कई मुरबोंं में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। घरों में नहर के पानी की आपूर्ति के कारण बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी हुई है। दूसरी तरफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से जैसलमेर जिले की जनता व किसानों की चिंता कर उनकी सुध लेने की मांग करते हुए कहा कि अब सरकार कोई ध्यान नहीं देती है, तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी और उग्र आंदोलन करेगी।

किसानों से रिकवरी की बजाय अधिकारियों के विरुद्ध करें कार्रवाई : भाटी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
