scriptअंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने बिखेरे लोक संस्कृतिक के रंग | International repute folk artists made presentation of cultural progra | Patrika News

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने बिखेरे लोक संस्कृतिक के रंग

locationजैसलमेरPublished: Sep 20, 2018 05:16:54 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख झूम उठे श्रद्धालु

jaisalmer

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने बिखेरे लोक संस्कृतिक के रंग

रामदेवरा. जगविख्यात बाबा अंतर प्रांतीय बाबा रामदेव जी के 634 वें मेले के अवसर पर मेला चौक स्थित ग्राम पंचायत रामदेवरा के रंगमंच पर जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गडरा, पोकरण के ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। बाबा के लोकभजन लोक संगीत, लोक नृत्यों का भव्य, मनोहारी एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज पड़ौसी जिला बाड़मेर के रजनीकान्त शर्मा की ओर से प्रस्तुत गणेश वंदना और जैसलमेर प्रसिद्व लोक भजनगायक राजेन्द्र रंगा के ‘रुणझुण बाजे घूघरा’ बाबा के भजन गायन से इस सांस्कृतिक संाझ का आगाज किया। इस अवसर पर रजनीकांत शर्मा बाबा के लोकप्रिय भजन ‘खम्मा-खम्मा ओ म्हारा रुणैचा रा धणिया व पैदल चालता-चालता आओ बाबो भली करसे …भजन ने मेला मैदान को भक्ति रस में डुबो दिया। सुर संगम कला केन्द्र के सचिव मोहनखां ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत रामदेवरा की सरपंच भूरीदेवी मीना व केवलराम के मुख्य आतिथ्य, मेलाधिकारी अनिल कुमार जैन, सहायक मेलाधिकारी व तहसीलदार पोकरण रामसिंह की अध्यक्षता और उपसरपंच रामदेवरा सरपंच रामदेवरा चतुरसिंह तंवर, समाजसेवी उम्मेदसिंह भाटी , वार्डपंच समुन्द्रसिंह तंवर, प्रकाशसिंह तंवर, ग्रामसेवक इच्छालाल माली, ग्रामसेवक केलावा मोतीराम के साथ ही समाजसेवी नाथूराम वानर, भंवरसिंह तंवर तथा पटवारी घेवरराम विषिष्ट आतिथ्य के रूप में उपस्थित थे। सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण का केन्द्र स्वर्ण नगरी जैसलमेर की बिजली के नाम से सुविख्यात लोक कलाकार अन्नू सौंलकी व केला के घुटना चकरी व भवाई नृत्य तथा पल्लो पटके लोकनृत्य और रामगढ़ के उदाराम मेगवाल का तराजू अग्नि नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा।
लिया विकास कार्यों का जायजा
मदासर (पोकरण). विकास अधिकारी किशनलाल विश्नोई सहित अधिकारियों ने बुधवार को मदासर पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। विकास अधिकारी विश्नोई, नरेगा एईएन भीमसेन सुथार, प्रोग्रामर मनोज विश्नोई बुधवार को मदासर पहुंचे। यहां जंभेश्वर मंदिर परिसर में स्वीकृत काम टिनशेड व इंटर लॉकिंग का कार्यस्थल देखने के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खण्डहर हो रहे चार पुराने भवनो को हटाने के लिए पंचायत को प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए। उन्होंने तनोट राय मंदिर में बनाए गए 5 लाख के भवन का भी निरीक्षण किया। कार्य के अधूरे छोडऩे व रंग आदि पूर्ण नहीं होने पर फटकार लगाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो