जैसलमेर

JAISALMER NEWS- इस सडक़ पर गहरे जख्म भरने की बात तो होती है, लेकिन मिलता है केवल…

सडक़ों पर जख्म ही जख्म, मिल रहे केवल आश्वासन

जैसलमेरApr 19, 2018 / 08:19 pm

jitendra changani

Patrika news

जैसलमेर. जिले के फतेहगढ़ उपखंड के ग्राम पंचायत डांगरी के पाबनासर से फतेहगढ़ जाने वाली सडक़ जगह-जगह से उधड़ चुकी है। सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे हो गए है। ऐसे में ग्रामीणों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सडक़ मार्ग पर कई गांव व ढाणियां बसी हुई है साथ ही इस मार्ग पर कई नलकूम्प होने के कारण यहां दिन भर किसानों व ग्रामीणों की आवाजाही बनी रहती है। क्षतिग्रस्त सडक़ के अभाव में हर किसी को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण गोमाराम जयपाल डांगरी ने बताया कि फतेहगढ़ से पाबनासर की ओर जाने वाले सडक़ मार्ग पर पूर्व में 3 बसों का संचालन होता था, लेकिन सडक़ के खस्ताहाल होने के कारण निजी बस संचालकों ने बस का रुट परिवर्तन कर फतेहगढ़ से भियांड़ जाने वाली बसें अब शिव होकर जाती है। जिससे यहां के ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई है। ग्रामीणों को निजी वाहनों व टेक्सियों का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानी पड़ती है। फतेहगढ़ से पाबनासर जाने वाली सडक़ जगह-जगह से उधड़ चुकी है। मार्ग पर कहीं बड़े गड्ढ़े, तो कहीं कंकरीट बिखर चुकी है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- इस सडक़ पर गहरे जख्म भरने की बात तो होती है, लेकिन मिलता है केवल…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.