scriptVideo: 37 घंटे बाद नहर में मिला जलदाय विभाग के कर्मचारी का शव | It took a lot of effort to find the dead body | Patrika News

Video: 37 घंटे बाद नहर में मिला जलदाय विभाग के कर्मचारी का शव

locationजैसलमेरPublished: Jan 26, 2022 09:05:44 am

Submitted by:

Deepak Vyas

एसडीआरएफ व नागरिक सुरक्षा टीम ने की खोजबीन, मिट्टी में दबा मिला शव

Video: 37 घंटे बाद नहर में मिला जलदाय विभाग के कर्मचारी का शव

Video: 37 घंटे बाद नहर में मिला जलदाय विभाग के कर्मचारी का शव

37 घंटे बाद नहर में मिला जलदाय विभाग के कर्मचारी का शव
एसडीआरएफ व नागरिक सुरक्षा टीम ने की खोजबीन, मिट्टी में दबा मिला शव
मोहनगढ. सुल्ताना क्षेत्र में सागर मल गोपा नहर की 105 आरडी पर रविवार रात्रि को जलदाय विभाग का कर्मचारी दीप सिंह बूस्टर बदलने के दौरान पैर फि सलने से गहरे पानी में चला गया था। सोमवार को पूरे दिन नागरिक सुरक्षा टीम व ग्रामीणों के सहयोग से कर्मचारी की खोजबीन की गई। उसके बावजूद सोमवार को कोई सफ लता नहीं मिल पाई। रात्रि में जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम व नाव भी बुलाई गई। मंगलवार सुबह नहर में खोजबीन के दौरान सागरमल गोपा शाखा की 109 आरडी पर मिट्टी में दबा हुआ शव मिला, जिसे नहर से बाहर निकाला गया। निजी वाहन से मोहनगढ़ के अस्पताल लाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान पुलिस थानाधिकारी मय जाब्ते मौजूद रहे। आवश्यक कार्यवाही करने के बाद कार्मिक का शव परिजनों को सुपुर्द किया ।
शव ढूढंने में काफी मशक्कत की
नहर में डूबे कार्मिक को ढूढऩे के लिए काफ ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस, एसडीआरएफ,, नागरिक सुरक्षा की टीम ने रात दिन एक कर दिया था। नागरिक सुरक्षा की टीम में चीफ वार्डन गजेन्द्र सिंह पंवार, सेक्टर वार्डन कोजा राम, वार्डन मुकेश सिंह पंवार, नागरिक सुरक्षा तैराक इकबाल खां, वाजिद खां, सैफ अली, स्वयंसेवी तैराक आकाश, गोपाल आदि द्वारा सहयोग किया गया। सांयकाल के समय जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम मय नाव के मौके पर पहुंची। मंगलवार सुबह शव को नहर से बाहर निकाला जा सका। शव ढूढंने में काफी मशक्कत की
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो