scriptJago janmat Voice of Youth program in Jaisalmer | यूथ की वॉइस:- तेज हो विकास की धारा, मूलभूत सुविधाओं का हो विकास | Patrika News

यूथ की वॉइस:- तेज हो विकास की धारा, मूलभूत सुविधाओं का हो विकास

locationजैसलमेरPublished: Nov 02, 2023 08:38:33 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-जैसलमेर में यूथ की वॉइस कार्यक्रम में युवाओं ने रखी अपनी बात

यूथ की वॉइस:- तेज हो विकास की धारा, मूलभूत सुविधाओं का हो विकास
यूथ की वॉइस:- तेज हो विकास की धारा, मूलभूत सुविधाओं का हो विकास

राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत गुरुवार को शहर के गांधी चौक क्षेत्र में यूथ की वॉइस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं ने अपने क्षेत्र के मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान मुख्यत: रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा व पेयजल सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

शिक्षा व चिकित्सा का मुद्दा
चुनाव में मुख्य मुद्दा शिक्षा व चिकित्सा को लेकर रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली, पानी के साथ-साथ शिक्षा व चिकित्सा की सुविधा मिलनी चाहिए। मैं एक पढ़े-लिखे व सुलझे हुए उम्मीदवार को ही वोट दूंगा। प्रत्याशी को अपने घोषणा पत्र में युवाओं के मद्दों की बात रखनी चाहिए।
- हजाराराम जाम

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.