महिला वर्ग में जयपुर तो पुरुष वर्ग में राज पुलिस रही विजेता
-स्वर्णनगरी में सीनियर कबड्डी चैम्पियनशिप का समापन
जैसलमेर
Published: April 25, 2022 08:15:55 pm
जैसलमेर. स्वर्णनगरी में चार दिन तक राज्य स्तरीय सीनियर महिला पुरुष वर्ग की कबड्डी चैम्पियनशिप का समापन समारोहपूर्वक हुआ। कबड्डी चैम्पियन का खि़ताब महिला वर्ग में जयपुर और पुरुष वर्ग में राजस्थान पुलिस की टीम ने जीत कर अपनी श्रेष्ठता साबित की। फाइनल मुकाबला महिला वर्ग में नागौर और जयपुर के बी खेला गया, जिसमें जयपुर टीम ने नागौर को हराया व खिताब जीता वही पुरुष वर्ग में राजस्थान पुलिस और जयपुर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमे राजस्थान पुलिस ने खि़ताब जीता। महिला वर्ग में नागौर और पुरुष वर्ग में जयपुर विजेता रहे, तृतीय स्थान पर झुंझुनू, हनुमानगढ़ रहे। विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिए गए। विजेता टीमों को 51 हजार नकद, ट्रॉफी, उप विजेताओं को 21 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान पर रही महिला पुरुष वर्ग की दो दो टीमों को ग्यारह 11-11 रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गई।
ऐसे आयोजन जैसलमेर में होना अकल्पनीय राजस्थान कबड्डी संघ प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने कहा की जैसलमेर ने कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन किया। जिला कलेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा की जैसलमेर में एक माह के अंतराल में राष्ट्रीय और राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर जैसलमेर को खेल नगरी रूप भर में चर्चित कर दिया। जिले की खेल प्रतिभाओ को प्रोत्साहन मिलेगा और आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे। पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत ने आयोजन के लिए जिला कबड्डी संघ जैसलमेर की टीम को बधाई दी। सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने ऐसे आयोजनों की जरूरत पर बल दिया। जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष अमरदीन फकीर ने कहा कि जैसलमेर में खिलाडिय़ों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करने का प्रयास किया। उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप जैसलमेर में कराने का प्रस्ताव दिया। सचिव चंदनसिंह भाटी ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पेश किया। आयोजन में जैसलमेर के ख्यातिनाम लोक कलाकारों की टीम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दी। संचालन बराईदीन सांवरा और अमरदीन फकीर ने किया।

महिला वर्ग में जयपुर तो पुरुष वर्ग में राज पुलिस रही विजेता
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
