scriptजैसलमेर एट 44.8 डिग्री, प्रदेश में सबसे गरम | Jaisalmer at 44.8 degree, the hottest in the state | Patrika News

जैसलमेर एट 44.8 डिग्री, प्रदेश में सबसे गरम

locationजैसलमेरPublished: Jun 25, 2022 08:39:22 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– दो दिन में 6 डिग्री तक बढ़ गया पारा

जैसलमेर एट 44.8 डिग्री, प्रदेश में सबसे गरम

जैसलमेर एट 44.8 डिग्री, प्रदेश में सबसे गरम

जैसलमेर. गत दिनों मिली थोड़ी राहत के बाद थार मरुस्थल की गोद में बसा जैसलमेर एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। शनिवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया और यह राजस्थान भर में सर्वाधिक रहा। जैसलमेर के बाद बाड़मेर 44.5, जालौर 44.2, नागौर 44.1 और बीकानेर तथा धौलपुर 43.5 डिग्री तापमान के साथ सबसे गरम शहरों की श्रेणी में आए। जैसलमेर में पारे ने पिछले दो दिनों के दौरान करीब 6 डिग्री की छलांग लगाई है। गत 23 जून को स्वर्णनगरी का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री रहा था। वहीं बीती रात को भी गर्मी जोरों पर रही और न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री दर्ज किया गया।
लू के थपेड़ों ने झुलसाया
जैसलमेर में शनिवार की सुबह की शुरुआत तल्ख धूप के साथ हुई। पूर्वाह्न 11 बजे तक ही चमकदार धूप ने लोगों की आंखों को चौंधियाना शुरू कर दिया था। दोपहर एक से तीन बजे तक गर्मी का असर सर्वाधिक रहा। इस दौरान आम रास्तों पर आमद-रफ्त न के बराबर रही और बाजार वीरान नजर आए। पिछले दिनों हुई प्री-मानसून की बारिश ने मौसम में जो शीतलता घोली थी, वह शनिवार को सिरे से गायब रही। दिनभर शहर भ_ी जैसा तपता रहा। घरों में पंखों व कुलर्स के आगे बैठने के बाद भी पसीने सूखने का नाम नहीं ले रहे थे। शनिवार को सरकारी कार्यालयों में अवकाश होने के कारण अधिकांश लोगों ने दिनभर घर में ठहरना ही पसंद किया। बाजारों में दुकानदार ग्राहकी नहीं होने के कारण अलसाये रहे। कई युवाओं ने गरमी से छुटकारा पाने के लिए शहर के आसपास ट्यूबवैलों पर बने जल हौद में नहाने का कार्यक्रम बनाया। वहां भी वे धूप में पानी में नहीं उतर सके। बीती रात्रि को न्यूनतम तापमान के करीब 30 डिग्री पहुंच जाने से छतों पर अथवा खुले में सोने वालों को पूरी रात चैन की नींद नसीब नहीं हो सकी।
एक सप्ताह में पारे की चाल
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
19 जून 39.0 27.3
20 जून 38.7 25.0
21 जून 33.3 27.6
22 जून 38.3 25.6
23 जून 38.9 21.8
24 जून 42.8 28.0
25 जून 44.8 29.9
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो