scriptराजस्थान: भारत-PAK बॉर्डर क्षेत्र में बम धमाके की गूंज, सेना-आमजन में हड़कंप ! | Jaisalmer: Blast in India Pak border military area | Patrika News

राजस्थान: भारत-PAK बॉर्डर क्षेत्र में बम धमाके की गूंज, सेना-आमजन में हड़कंप !

locationजैसलमेरPublished: Oct 15, 2019 03:24:54 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

राजस्थान के सरहदी जैसलमेर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को ज़ोरदार बम धमाके की आवाज़ ने सेना सहित आमजन को सकते में ला दिया। बम धमाके की ये गूंज मोहनगढ़ क्षेत्र में सुनाई दी। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई।

Jaisalmer: Blast in India Pak border military area
जैसलमेर।

राजस्थान के सरहदी जैसलमेर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को ज़ोरदार बम धमाके की आवाज़ ने सेना सहित आमजन को सकते में ला दिया। बम धमाके की ये गूंज मोहनगढ़ क्षेत्र में सुनाई दी। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ क्षेत्र में दोपहर बाद ज़ोरदार बम गिरने की आवाज़ सुनाई दी। धमाके की आवाज़ सुनकर क्षेत्र के लोग हैरान हो गए। घरों से बाहर निकलकर लोग एक-दूसरे से धमाके के बारे में जानकारी लेने लगे। बाद में पता चला कि ये धमाका सैन्य क्षेत्र में हो रहे युद्धाभ्यास का हिस्सा था। सैन्य अधिकारियों के अनुसार बम के निस्तारण के दौरान ये धमाका हुआ है।

मिस फायर होने से धमाका

सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि मोहनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य युद्धाभ्यास चल रहा है। इसी दौरान एक बम मिस फायर हो गया। जिस ओर बम को जाना था वो उस दिशा में जाने की बजाये अन्य स्थान पर गिरा। हालांकि बाद में सैन्य अधिकारियों ने बताया कि बम के निस्तारण के दौरान ये धमाका हुआ है। मोहनगढ़ में युद्धाभ्यास अभी तीन दिन और चलेगा।

सूत्रों ने बताया कि राहत इस बात की रही कि मिस फायर हुआ बम किसी रिहायशी क्षेत्र में नहीं गिरा। ऐसे में घटना से कोई जनहानि नहीं हुई। मोहनगढ़ में फरवरी 2017 में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब युद्धाभ्यास के दौरान ही बम का निशाना चूक गया था। तब भी कोई हताहत नहीं हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो