scriptJAISALMER NEWS- जैसलमेर अमर शहीद का बलिदान दिवस मनाया | Jaisalmer celebrates the sacrifice of Amar Shahid Sagarmal gopa | Patrika News

JAISALMER NEWS- जैसलमेर अमर शहीद का बलिदान दिवस मनाया

locationजैसलमेरPublished: Apr 05, 2018 05:01:40 pm

Submitted by:

jitendra changani

अमर शहीद सागरमल गोपा के 72 वें बलिदान दिवस पर श्रद्वांजलि अर्पित

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर. अमर शहीद सागरमल गोपा का 72 वांं बलिदान दिवस बुधवापर को शहर के गड़ीसर प्रोल स्थित शहीद स्मारक पर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक छोटूसिंह भाटी, विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, साहित्यकार दीनदयाल ओझा और बालकृष्ण गोपा की अध्यक्षता में श्रद्वांजलि समारोह आयोजित किया गया। विधायक भाटी ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पहार अर्पित किया गया। भाटी ने आज की युवा पीढ़ी को गोपा के बताए आदर्शों पर चलकर जिले का चहुंमुखी विकास करने की बात कही। इस दौरान शिक्षाविद् श्रीवल्लभ पुरोहित ने सागरमल गोपा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिला प्रमुख मेघवाल ने स्व. गोपा की स्मृति को चिर स्थायी बनाए रखने की बात कही। साहित्यकार ओझा ने महापुरुषों के बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कही।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
समारोह में पूर्व यूआईटी चेयरमेन तंवर ने महापुरुषों की जयंती एवं बलिदान दिवस को नए संकल्प के साथ ही सभी वर्गो को मिलकर मनाने की बात कही। समाजसेवी ललित पुरोहित ने ने विचार व्यक्त किए। जैसलमेर नगरपरिषद के पूर्व चेयरमेन अशोक तंवर एवं परिषद के आयुक्त झब्बरसिंह ने पुष्पांजलि अर्तित की। कार्यक्रम का संचालन नरेश केवलिया ने किया। राजेन्द्र व्यास, रामरतन बिस्सा, मीठालाल व्यास, जयप्रकाष आचार्य, हिम्मताराम चौधरी ने भी स्व. गोपा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर शहीद परिवार के राहुल गोपा, ललित गोपा, महेश गोपा, रामचन्द्र गोपा, गोपालदास गोपा, आदित्य गोपा एवं बालकृष्ण गोपा, राजा गोपा ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद गोपा की शहादत स्थली अखे प्रोल स्थित रियासत कालीन जेल स्मारक में स्वच्छता अम्बेसडर महेश व्यास, बहादुर व्यास, सुरेन्द्र गोपा, अरुण पुरोहित, अविनाश बिस्सा, प्रवीण व्यास, पार्षद आनन्द व्यास, पूर्व पार्षद आनन्द केवलिया, प्रमोद बरसा, महेश जगाणी, नटवर लाल जोशी, हरिवल्लभ गोपा, राणीदान भूतडा, रामचन्द्र गोपा, लक्ष्मण गोपा, समाजसेवी राणसिंह चौधरी, मधुसूदन पोलजी, जितेन्द्र भाटिया, लीलाधर केला आदि ने पुष्पांजलि दी। शहीद परिवार के बालकृष्ण गोपा ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो