scriptJAISALMER BORDER NEWS- धमाकों से थर्राई किशनगढ़ फिल्ड फायरिंग रेंज | Jaisalmer kishangardh field firing range from blasts | Patrika News

JAISALMER BORDER NEWS- धमाकों से थर्राई किशनगढ़ फिल्ड फायरिंग रेंज

locationजैसलमेरPublished: Feb 06, 2018 10:48:06 pm

Submitted by:

jitendra changani

धमाकों से थर्राई किशनगढ़ फिल्ड फायरिंग रेंज

Jaisalmer patrika

patrika news

48वीं अंतर सीमान्त सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज
जैसलमेर. 48वी अंतर सीमान्त सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता के आगाज के साथ ही मंगलवार को जैसलमेर का किशनगढ़ क्षेत्र बम के धमाकों और मीडियम मशीन गन की गोलियों की बौछार से गूंज उठा। आगामी 10 फरवरी तक चलने वाली चंादमारी प्रतियोगिता का विधिवत उदधाटन सीसुब के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल ने फिल्ड फयरिंग रेंज में किया। उद्घाटन समारोह में सीसुब क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर के उप महानिरीक्षक अमित लोढ़ा, उप महानरीक्षक सामान्य रवि गांधी, उप महानिरीक्षक ऑपरश्ेान केएस राजावत, उपमहानिरीक्षक जैसलमेर दक्षिण नरेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे। आईजी पालीवाल ने कहा कि किसी भी बल में सपोर्ट वैपन की बहुत अहमियत होती है। इस तरह की प्रतियोगिता जवानों के युद्ध कौशल एवं निपुणता को निखारने में अहम भूमिका निभाती है। देश की सुरक्षा में भी बीएसएफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में बीएसएफ के शौर्य की गाथा पूरा देश जानता है। उन्होंने भरोसा जताया कि सभी टीमें अपने सटीक निशानेबाजी, उत्तम युद्ध कौशल एवं दक्षता से अपने फ्रंटियर तथा बल का नाम ऊंचा करेंगे। उपमहानिरीक्षक लोढ़ा ने आईजी पालीवाल के आगमन पर स्वागत किया एवं 46वीं वाहिनी के कमाण्डेंट पृथ्वीसिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो