script

जैसलमेर नगरपरिषद सभापति की पत्नी और डिप्टी सीएमएचओ कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 118

locationजैसलमेरPublished: Jul 15, 2020 08:54:30 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-जैसलमेर में दो और कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 118

जैसलमेर नगरपरिषद सभापति की पत्नी और डिप्टी सीएमएचओ कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 118

जैसलमेर नगरपरिषद सभापति की पत्नी और डिप्टी सीएमएचओ कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 118

जैसलमेर. जैसलमेर में पिछले कई दिनों बाद कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है। बुधवार शाम आई जांच रिपोर्ट में दो जनों की कोविड.19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगरपरिषद सभापति की पत्नी और डिप्टी सीएमएचओ बुधवार को पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद शहर व स्वयं चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा महकमे की ओर से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। दो पॉजिटिव के साथ जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 118 हो गया है। इनमें से ज्यादातर नेगेटिव हो चुके हैं। संक्रमितों को क्वारंटीन करने के साथ ही उनकी ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी लेने चिकित्सा विभाग की टीम उन तक पहुंची और मरीजों के स्वास्थ्य की ताजा जानकारी ली। इसके अलावा उनके निवास स्थानों को सेनेटाइज करवाया गया है तथा परिवारजनों व अन्य सम्पर्कितों के सेम्पल लिए जा रहे हैं।643 में से 2 पॉजिटिव, शेष नेगेटिवइधर, जैसलमेर जिले से कोरोना जांच के लिए पूर्व में भिजवाए गए हैं। सेम्पल में से 643 जनों की जांच रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हुई, जिसमें 2 जने पॉजिटिव आए हैं तथा शेष 641 जनों की जांच रिपोट्र्स नेगेटिव आई हैं। जिले से बुधवार शाम तक कुल 396 जनों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीके बारूपाल ने बताया कि आरंभ से लेकर अब तक जैसलमेर जिले में 19, 934 सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गएहैं। इनमें 19,142 जनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें अब तक 118 पॉजिटिव आए हैं तथा 19, 024 जनों के सेंपल कोरोना जांच में नेगेटिव आए हैं।लोगों में छाया भय सभापति की पत्नी और डिप्टी सीएमएचओ के संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय पर लोगों में भय की वापसी होती नजर आई। सोशल मीडिया पर भी कोरोना को लेकर पिछले दिनों से लगभग खत्म सी हो चुकी, चर्चाएं फिर से चल निकली हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो