जैसलमेर

JAISALMER NEWS- जैसलमेर का जोधा व आकल गांव प्यासे, बीस दिनों से पानी को तरसे…

20 दिन से मोटरपंप खराब, भटक रहे प्यासे पशु

जैसलमेरApr 14, 2018 / 06:30 pm

jitendra changani

water problems news

लम्बे समय से बनी है समस्या
जैसलमेर (डाबला). डाबला क्षेत्र के जोधा व आकल गांव में भीषण गर्मी के मौसम में कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। यहां महिने के 20 दिन मोटरपम्प खराब रहता है। यहां बीते 10 दिन में समय पर जलापूर्ति नहीं हो पाती है। फिर भी समस्या वहीं पुरानी मोटर लगाना फिर दूसरे दिन रिपेयरिंग करवाना यही प्रक्रिया पिछले छह महीनों से चल रही है। इस माह करीब 4-5 बार मोटर रिपेयरिंग करवा चुके हैं। गौरतलब है कि आकल व जोधा गांव में बनी पानी की टंकी में पशु खेली में जलापूर्ति नहीं होने से आमजन के साथ पशुओं को प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर जोधा व आकल गाव में विभागीय उदासीनता के चलते पशुओं को दर-दर भटकना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के 2-3 कर्मचारी लगे होने के कारण जोधा व आकल गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है। ग्रामीण चुतरसिंह भाटी आकल व मेहताबसिंह चौहान जौधा का कहना है कि समय पर जलापूर्ति नहीं होने से यहां 900 रुपए देकर पानी मंगवाना पड़ता है। इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- जैसलमेर का जोधा व आकल गांव प्यासे, बीस दिनों से पानी को तरसे…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.