scriptजैसलमेर पहुंची 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लारोइड की खेप | Jaisalmer reaches 5 thousand liters of sodium hypochloroid | Patrika News

जैसलमेर पहुंची 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लारोइड की खेप

locationजैसलमेरPublished: Mar 28, 2020 06:57:05 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के एहतियाती उपायों के तहत 5 हजार लीटर सोडियम हाईपोक्लोराइड रसायन की खेप शुक्रवार रात जैसलमेर पहुंची।

जैसलमेर पहुंची 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लारोइड की खेप

जैसलमेर पहुंची 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लारोइड की खेप

जैसलमेर. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के एहतियाती उपायों के तहत 5 हजार लीटर सोडियम हाईपोक्लोराइड रसायन की खेप शुक्रवार रात जैसलमेर पहुंची। इनमें एक हजार केन्स में 5-5 लीटर केमिकल भरा हुआ है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोटा से आई रसायन की खेप का अवलोकन किया तथा नगरपरिषद एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जैसलमेर एवं पोकरण शहर सहित जिले में जहां कहीं आवश्यकता हो,सोडियम हाईपोक्लोराइड़ का छिड़काव सुनिश्चित करें।
कलक्टर-एसपी ने की सम सामयिक हालातों की समीक्षा
जैसलमेर. जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने शुक्रवार रात जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में मुख्यमंत्री की वीसी के उपरान्त जिले भर के अधिकारियों से वीसी के माध्यम से चर्चा की और जिले के सम सामयिक हालातों की जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने जिले में लॉक डाउन की पालना के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं एहतियाती उपायोंए अब तक की गई चिकित्सकीय एवं प्रशासनिक कार्यवाहीए संभावित हालातों के मद्देनजर जिले में की गई व्यवस्थाओंए कानून व्यवस्था आदि पर विस्तार से समीक्षा की और व्यापक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, सहायक निदेशक, लोक सेवाएं भारतभूषण गोयल, उपायुक्त उप निवेशन देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, नगरपरिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो