scriptJAISALMER NEWS- ‘भाईचारे व सौहार्द ही जैसलमेर की पहचान, इसको बरकरार रखने की जरूरत’ | Jaisalmer's identity as 'brotherhood and amity, need to maintain it' | Patrika News

JAISALMER NEWS- ‘भाईचारे व सौहार्द ही जैसलमेर की पहचान, इसको बरकरार रखने की जरूरत’

locationजैसलमेरPublished: Apr 07, 2018 12:24:26 pm

Submitted by:

jitendra changani

-सीएलजी की बैठक आयोजित

Jaisalmer patrika

Patrika news

पोकरण (जैसलमेर). स्थानीय पुलिस थाने में सामुदायिक संपर्क समूह सीएलजी की बैठक गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक नानकसिंह की अध्यक्षता, नगरपालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया के आतिथ्य में आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नानकसिंह ने कहा कि गत दो दिन पूर्व भारत बंद, रैली व आंदोलन के दौरान उत्पन्न हुए हालातों से क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित हुई है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान विशेष रूप से जैसलमेर जिला आपसी भाईचारे व सौहार्द के लिए जाना जाता है। आगे भी यही पहचान बनी रहे, इसके लिए सभी को प्रयास करने चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, उसकी सत्यता का पता लगाने के बाद ही किसी भी तरह की कार्रवाई करने, संदिग्ध व्यक्ति, अफवाह, वस्तु के बारे में जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस से संपर्क कर उन्हें जानकारी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कई बार इस तरह की अफवाहे न केवल समाज के लिए, बल्कि राष्ट्र के लिए भी नुकसानदेह हो जाती है। थानाधिकारी माणकराम विश्रोई ने सीएलजी बैठक आयोजित करने के उद्देश्यों व मुख्य मुद्दों की जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र बारूपाल, मेघवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष रेंवताराम बारूपाल, दलित अधिकार अभियान कमेटी के सचिव गणपतराम गर्ग, सुरेश नागौरा ने भारत बंद के दौरान कुछ दुकानों पर की गई वारदातों, दुकानदारों के साथ की गई बद्सलूकी के लिए व्यापारी वर्ग से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रेल को डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के दौरान किसी भी तरह का कोई व्यवधान, अव्यवस्था, अशांति न हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करने की जरूररत है। बैठक में सीआईडी एसबी के उपनिरीक्षक बालकिशन विश्रोई, पुलिस मुख्य आरक्षक प्रतापाराम विश्रोई, पूर्व सरपंच इस्माईलखां, अशोक दैया, प्रेमचंद पंवार, इकबालखां, अशोक छंगाणी, अरविंद माली, अब्दुल गफार, पुरुषोतम राठी, ज्योतिष पुरोहित, हरिसिंह मोडरडी, कल्याणसिंह, रतनसिंह मण्डला सहित सदस्यों ने विचार व्यक्त किए।
यहां भी सीएलजी बैठक का आयोजन
क्षेत्र के फलसूण्ड गांव में स्थित पुलिस थाने में बुधवार की शाम सामुदायिक संपर्क समूह सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। मुख्य आरक्षक जुगताराम व चंद्रप्रकाश की देखरेख में आयोजित बैठक में आगामी 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहे नहीं फैलाने, फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, आपसी प्रेम, सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया। बैठक में गंगासिंह जोधा, उम्मेदसिंह, गिरधरसिंह, भूरदान, मेहरदास, श्रीकिशन राठी, सुरेन्द्रसिंह, नाथूसिंह, स्वरूपचंद, गुलाबसिंह, कालूसिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो