scriptJAISALMER NEWS- जैसलमेर की सुर्खियां जो है खास, जानिए जैसलमेर की खास खबरें… | Jaisalmer top News today | Patrika News

JAISALMER NEWS- जैसलमेर की सुर्खियां जो है खास, जानिए जैसलमेर की खास खबरें…

locationजैसलमेरPublished: Apr 03, 2018 07:55:54 pm

Submitted by:

jitendra changani

जैसलमेर की खबरें…

Jaisalmer patrika

Patrika news

5वीं बोर्ड के प्रश्न पत्र आज होंगे वितरित
जैसलमेर . 5वीं बोर्ड परीक्षा प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2018 के प्रश्न पत्र संबंधित संग्रहण – मूल्यांकन केन्द्रों पर वितरित किए हैं। डाइट के प्रधानाचार्य ने बताया कि संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक मंगलवार को प्रश्न पत्र व परीक्षा से संबंधित प्रपत्र प्राप्त कर लें। शहरी क्षेत्र के समस्त केन्द्राधीक्षक रामावि सुथारपाड़ा, पोकरण नगर पालिका क्षेत्र के लिए राउमावि पोकरण में संपर्क कर सकते हैं। समस्त केन्द्राधीक्षक अपने केन्द्र से संबंधित प्रश्न पत्र पुलिस थाना या नोडल केन्द्रों पर रखेंगे अन्यथा परीक्षा केन्द्र पर दो अध्यापकों व एक चौकीदार की राउंड द क्लॉक ड्यूटी निश्चित करावें।

विधायक ने किया दौरा
जैसलमेर. विधायक छोटूसिंह भाटी ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया । गांव कोहरा, कुण्डा, झिनझनियाली, लखमणा आदि गांवों में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं पूछी। विधायक भाटी ने ग्राम कोहरा में चम्पानाथजी के ठिकाने पर आयोजित रात्रि जागरण में चेतननाथ महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
पुरानी बकाया जमा कराने पर मिलेगी छूट
जैसलमेर. कृषि उपज मण्डी समिति जैसलमेर के वै़द्य अनुज्ञापत्रधारी एवं गैर अनुज्ञापत्रधारी जैसे फुटकर, भूखण्ड आवंटी, कृषक कोटे के भूखण्ड आवंटी बकाया आवंटन शुल्क 30 अप्रेल तक जमा कराने पर ब्याज माफी योजना के अन्तर्गत बकाया सभी आवंटन शुल्क बिना ब्याज के जमा करवा सकेंगे। कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव रजनीश सिंह ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति जैसलमेर के अधीन मुख्य मण्डी जैसलमेर, फल-सब्जी प्रांगण जैसलमेर, गौण मण्डी मोहनगढ, नाचना एवं रामगढ़ के अनुज्ञापत्रधारी एवं गैर अनुज्ञापत्रधारी फुटकर व भूखण्ड आवंटी, कृषक कोटे के भूखण्ड आवंटी, जिन्होंने निश्चित समयावधी में अपना आवंटन शुल्क मण्डी कोष में जमा नहीं करवाया है, वे ‘ब्याज माफी योजना’ के तहत अपना बकाया आवंटन शुल्क 30 अप्रेल तक बिना ब्याज के मण्डी कोष में जमा करवा सकेंगे।

कला संकाय शुरू कराने की मांग
जैसलमेर. ग्राम पंचायत रूपसी के सरपंच आम्बसिंह भाटी व ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को एक ज्ञापन सौंपकर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपसी में सत्र 2018-19 से कला संकाय शुरू करने की मांग की है।

बैठक 5 को
जैसलमेर. पूर्व सैनिक सेवा परिषद जैसलमेर इकाई की बैठक 5 अप्रेल को सुबह 11 बजे विश्राम गृह जैसलमेर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी इकाई अध्यक्ष कैप्टन गोरधनसिंह ने दी।


परिवार कल्याण शिविरों का होगा आयोजन
जैसलमेर. जिले में अप्रेल माह में आयोजित होने वाले नसबंदी शिविरों की तिथियां निर्धारित की गई है। आगामी 5 अप्रेल को होम्योपेथिक चिकित्सालय में, 6 को मोहनगढ़ व भणियाणा, 7 को फलसूण्ड, 9 को सम व पोकरण, 10 को देवा, 11 को भागू का गांव व नाचना, 12 को रामगढ़ व सांकड़ा, 13 को पूनमनगर व रामदेवरा, 14 को सांगड़ व नोख, 19 को खुहड़ी व पोकरण, 20 को सम व फलसूण्ड, 21 को चेलक व लोहारकी, 23 को देवीकोट व जालोड़ा, 24 को मोहनगढ़ व लाठी, 25 को चांधन व चिन्नू, 26 को रामगढ़ व सांकड़ा, 27 को होम्योपेथिक चिकित्सालय व भणियाणा, 28 को फतेहगढ़ व नाचना, 29 को म्याजलार व 30 को झिनझिनयाली व पोकरण में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो