script2015 के 25 सबसे कमजोर पासवर्ड की सूची जारी, टाॅप पर 123456 | list of 25 weak passwords 123456 is the weakest of them | Patrika News

2015 के 25 सबसे कमजोर पासवर्ड की सूची जारी, टाॅप पर 123456

locationजैसलमेरPublished: Jan 22, 2016 09:50:00 am

Submitted by:

अपने पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर, अंक और अपर, लोअर केस जरूर शामिल करें। खबर में पढ़ें कौन से हैं दूसरे कमजोर पासवर्ड।


पासवर्ड मैनेजमेंट एप्‍िलकेशन बनाने वाली कंपनी स्प्लैश डेटा ने 2015 के सबसे कमजोर 25 पासवर्ड्स की सूची जारी की है जिसमें पहले नंबर पर 123456 है। यह डेटा 2015 में लीक हुए 2 मिलियन पासवर्ड्स में से लिया गया है जिसमें सबसे ज्यादा नॉर्थ अमेरिका और वेस्टर्न यूरोप के यूजर्स हैं।

दिलचस्प बाद यह है कि पिछले कई साल से लगातार कमजोर पासवर्ड्स की लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर क्रमशः ‘123456’ और ‘password’ हैं। गौरतलब है कि कंपनी 2010 से हर साल सबसे कमजोर पासवर्ड्स की लिस्ट जारी करती है।

इस लिस्ट में ज्यादातर पासवर्ड वही हैं जो हर साल होते थे। पर कुछ नए पासवर्ड्स भी हैं जिनमें ‘starwars’, ‘solo’ और ‘princess’ शामिल हैं. इसके अलावा ‘baseball’ और ‘football’ भी टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हुए हैं।

अगर आपके एकाउंट का भी पासवर्ड इनमें से एक है, तो इसे जल्द बदल लें। अपने पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर, अंक और अपर, लोअर केस जरूर शामिल करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो