scriptहाई मास्क लाइट से जगमग होगी स्वर्णनगरी | Jaisalmer will be bright with high mask light | Patrika News

हाई मास्क लाइट से जगमग होगी स्वर्णनगरी

locationजैसलमेरPublished: Feb 22, 2020 07:54:31 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर में सौन्दर्यकरण कार्य कराने की दृष्टि से भ्रमण किया एवं नगर विकास न्यास की ओर से लगाई जा रही हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग कॉर्नर स्थलों का जायजा लिया।

Jaisalmer will be bright with high mask light

हाई मास्क लाइट से जगमग होगी स्वर्णनगरी

जैसलमेर. जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर में सौन्दर्यकरण कार्य कराने की दृष्टि से भ्रमण किया एवं नगर विकास न्यास की ओर से लगाई जा रही हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग कॉर्नर स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने हनुमान चौराहा, भाटिया मुक्तिधाम, पटवा हवेली, गोपा चौक, शिव मन्दिर के सामने, रिंग रोड़ पार्किंग स्थल, दुर्ग पार्किंग स्थल, गड़ीसर चौराहा, रेलवे स्टेषन के सामने, यूनियन चौराहा, बाड़मेर रिंग रोड़, एयरफोर्स चौराहा, विजय स्तम्भ, ऑफिसर डेजर्ट क्लब, रामगढ़ रोड़ स्थित नगर विकास न्यास की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउद्देशीय आवासीय योजना प्रवेश द्वार के पास लगाई जाने वाली हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग कॉर्नर स्थलों का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हाई मास्क लाइटें एवं रीडिंग कार्नर का कार्य शीघ्र ही शुरू कराएं। उन्होंने सबसे पहले गोपा चौक एवं पटवा हवेली के कार्य को प्राथमिकता से चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त को इन स्थलों पर जो भी ठेलें एवं अन्य अतिक्रमण है, उनको तत्काल ही हटाने की कार्यवाही करने को कहा है। भ्रमण के दौरान नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, आयुक्त नगर परिषद बृजेष रॉय, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास साहबराम जोशी साथ में थे।
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को कहा कि जहां हाई मास्क लाईट लगाई गई है, उसकी जांच करवाकर जो भी हाई मास्क लाइट बंद है उनको तत्काल ही सही करवाकर चालू कराएं। उन्होंने गोपा चौक से पूर्व बनी पार्किंग स्थल पर कॉर्नर में शौचालय का निर्माण कराने के साथ ही दुर्ग पार्किंग स्थल पर जैसलमेर टूरिस्ट गाइड लाइन सोसायटी की जो जगह है उसका सौन्दर्यकरण करवाकर विकसित कराने के साथ ही यहां पर शौचालय को सही कराने एवं उसकी नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुक्त को जिला कलक्टर निवास से नगर विकास न्यास की रामगढ़ रोड स्थित आवासीय योजना, यूनियन चौराहा से जीएडी कॉलोनी, विजय स्तम्भ चौराहा से अमर सागर तिराहा तक रात्रि में लाइट की व्यवस्था का कार्य शीघ्र कराने की कार्यवाही कराएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो