Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब उठेगा जवाहरलाल नेहरू की आदमकद प्रतिमा से यह पर्दा ?

जैसलमेर के सबसे व्यस्त हनुमान चौराहा क्षेत्र में स्थित नेहरू पार्क में स्थापित देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आदमकद प्रतिमा पिछले दो साल से अधिक समय से इसी तरह पर्दे में ढंकी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

जैसलमेर के सबसे व्यस्त हनुमान चौराहा क्षेत्र में स्थित नेहरू पार्क में स्थापित देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आदमकद प्रतिमा पिछले दो साल से अधिक समय से इसी तरह पर्दे में ढंकी हुई है। नगरपरिषद की तरफ से करीब तीन करोड़ रुपए नेहरू पार्क के जीर्णोद्धार पर खर्च किए गए। कई तरह के सौन्दर्यकरण के कार्य करवाए गए और इसके साथ ही यहां पं. नेहरू की अष्टधातु की प्रतिमा भी स्थापित करवाई गई। विधानसभा चुनाव से पहले पार्क का औपचारिक रूप से उद्घाटन तो कर दिया लेकिन इस प्रतिमा का अनावरण करने की जहमत नहीं उठा पाए। प्रदेश में नई सरकार का गठन हुए करीब 11 महीनों का समय बीत चुका है और वर्तमान नगरपरिषद बोर्ड के कार्यकाल के अब चंद दिन शेष बचे हैं। गौरतलब है कि नेहरू की इस प्रतिमा के निर्माण पर करीब 17 लाख रुपए खर्च हुए हैं। करीब 790 किलो वजनी और 7.5 फीट ऊंची इस प्रतिमा का अनावरण अब तक नहीं होना आमजन के बीच भी कौतूहल का विषय बना हुआ है। गुरुवार को 14 नवम्बर है, यानी पं. नेहरू की जयंती। जिसे देशभर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भी देश के पहले प्रधानमंत्री की जैसलमेर में लगी एकमात्र प्रतिमा कपड़े में ही ढंकी रहने वाली है क्योंकि उसके अनावरण का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है।