कमल ओझा अध्यक्ष व बृजवल्लभ जगाणी प्रबंधक ट्रस्टी बने
-जैसलमेर पुष्करणा न्याति ट्रस्ट के ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित
जैसलमेर
Updated: April 16, 2022 08:27:52 pm
जैसलमेर. जैसलमेर पुष्करणा न्याति ट्रस्ट के ट्रस्ट मंडल का चुनाव शनिवार को स्थानीय जगाणी पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी परमानन्द कपटा द्वारा ट्रस्ट मंडल के पांच पदों के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम -द्वितीय के अनुसार ट्रस्ट मं डल कार्यकारिणी के निर्धारित 11 पर 15 अप्रेल को निर्वाचित सदस्यों ने शनिवार को निर्विरोध आगामी तीन वर्ष के लिए पांच पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के छह सदस्यों का निर्वाचन किया। निर्वाचन अधिकारी परमानन्द कपटा की ओर से की गई निर्वाचन की घोषणा के अनुसार कमलकिषोर ओझा अध्यक्ष, आनंदकुमार पुरोहित उपाध्यक्ष, बृजवल्लभ जगाणी प्रबन्धक ट्रस्टी, गोवर्धन बिस्सा सह प्रबन्धक ट्रस्टी तथा सुषील व्यास कोषध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य पर भंवरलाल बल्लाणी, कालूराम पुरोहित, जगदीश बिस्सा, बृजरतन छंगाणी, जुगलकिशोर बोहरा व कैलाशचन्द्र गोपा का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी बृजमोहन छंगाणी ने माला पहनाकर, रामचन्द्र गोपा ने साफा पहनाकर एवं परमानन्द कपटा ने निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी परमानंद कपटा, बजृमोहन छंगाणी व रामचन्द्र के साथ-साथ जगााणी पंचायत भवन में कार्यालय प्रभारी हरिवल्लभ बोहरा के अतिरिक्त आनंद जगाणी, कमलकिशोर आचार्य व नटवर जोशी की सेवाओं पर बहुमान किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ट्रस्ट मंडल के चुनाव की प्रक्रिया 16 व 17 अप्रैल को जेएनवी कॉलोनी स्थित जगाणी पंचायत भवन में निर्धारित थी। निर्वाचन कार्यक्रम- द्वितीय के अनुसार जैसलमेर पुष्करणा न्याति ट्रस्ट, जैसलमेर के ट्रस्ट मंडल (कार्यकारिणी) के निर्वाचित 11 सदस्यों में से पदाधिकारियों के चयन के लिए मतदाताओं की सूची का प्रकाशन 15 अप्रेल को सायं 6.30 बजे के बाद पुष्करणा भवन में कर दिया गया था। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 अपैल को निर्धारित पांच पदों पर पदवार एक-एक नामांकन ही प्राप्त हुआ। जांच एवं समीक्षा में सभी नामांकन सही पाए गए। पदाधिकारियों के पदों पर निर्वाचन की आवश्यकता नहीं होने के कारण 16 अप्रैल को ही जैसलमेर पुष्करणा न्याति ट्रस्ट, जैसलमेर के ट्रस्ट मंडल (पदाधिकारियों) का निर्विरोध निवार्चन घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी परमानन्द कपटा, बृजमोहन छांगाणी एवं रामचन्द्र गोपा ने आभार प्रकट किया।

कमल ओझा अध्यक्ष व बृजवल्लभ जगाणी प्रबंधक ट्रस्टी बने
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
