देशनोक में लगी खेजड़ी को हरा करने की मन्नत लेकर शुरू की 1100 किमी की कनक दण्डवत यात्रा
- जयपुर से निकला चिकित्सक पहुंचा पोकरण
- आरती में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

पोकरण . विश्व कल्याण व देशनोक के पास नेहड़ीधाम में मरुभूमि के कल्पवृक्ष सूखी खेजड़ी को पुन: हरा करने की मंगल कामना को लेकर जयपुर से तनोट तक करीब 1100 किमी की कनक दण्डवत यात्रा कर रहे आदि शक्ति स्वरूपा करणी माता के अनन्य भक्त सेवानिवृत चिकित्साधिकारी डॉ.गुलाबसिंह बारहठ ने शनिवार को जैसलमेर जिले की सीमा में प्रवेश किया। जिस पर श्रद्धालुओं की ओर से उनका स्वागत किया गया। गौरतलब है कि चिकित्साधिकारी के पद से पांच वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो चुके डॉ.बारहठ करणी माता के अनन्य भक्त है तथा वे पूर्व में जयपुर से देशनोक व तनोट तक पदयात्रा कर चुके है। अपने जीवन के 65 बसंत पार कर चुके बारहठ कनक दण्डवत कर जयपुर से तनोट जा रहे है। शनिवार को सुबह आठ बजे वे दण्डवत करते हुए फलोदी सीमा से जैसलमेर जिला सीमा में पहुंचे तथा रामदेवरा के सरणायत गांव के पास पड़ाव डाला। यहां पहुंचने पर बींजराजसिंह तंवर, चुतरसिंह, नाथूसिंह, बाबूसिंह, भंवरसिंह, गोपालदास, सुरेन्द्रसिंह भाटी एकां, माधुसिंह सहित रामदेवरा, एकां, पोकरण, सूजासर, फलोदी, खारा आदि कई गांवों व ढाणियों से बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया।
2019 में हुए थे जयपुर से रवाना
डॉ.बारहठ ने सरणायत गांव में पत्रिका से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि वे शुरू से ही करणी माता के अनन्य भक्त है तथा उन्होंने अपने जीवन में माता के कई चमत्कार देखे है। उन्होंने कई बार जयपुर से देशनोक तक पदयात्रा की तथा जयपुर से तनोट तक भी पदयात्रा कर चुके है। देशनोक के पास स्थित नेहड़ीधाम में एक खेजड़ी का वृक्ष स्थित है। जिसके नीचे करणी माता ने तपस्या व साधना की थी। गत कई वर्षों से यह खेजड़ी का वृक्ष सूख गया है। यह वृक्ष पुन: हरा-भरा हो तथा लोगों की श्रद्धा का केन्द्र बने, इसी मन्नत को लेकर उन्होंने जयपुर से तनोट तक कनक दण्डवत करते हुए यात्रा करने का निर्णय लिया। वे 29 सितम्बर 2019 को जयपुर से रवाना हुए। अब तक हिंगलाज माता मींडपी, इन्द्रबाईसा खुड़द, करणी माता देशनोक, माता के जन्मस्थान साटिका का सुआब से होकर करीब 850 किमी की यात्रा कर शनिवार को जैसलमेर की सीमा में पहुंचे है। उन्होंने बताया कि यहां से वे जैसलमेर के देगराय, तेमड़ेराय होकर तनोट माता मंदिर तक कनक दण्डवत यात्रा कर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन दो किमी कनक दण्डवत यात्रा करते है। करीब छह-सात माह में वे अपनी तनोट तक की यात्रा पूर्ण कर माता की पूजा-अर्चना व अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करेंगे।
आरती में उमड़ती है भीड़
कनक दण्डवत कर यात्रा कर रहे डॉ.बारहठ के साथ एक सहयोगी व एक वाहन चालक है, लेकिन वे जहां से गुजरते है अथवा अपना ठहराव करते है। उस स्थान पर हवन व आरती करते है। इस दौरान आसपास क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़ते है। ऐसी मान्यता है कि करणी माता चील के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देती है। जब प्रतिदिन सुबह साढ़े 11 बजे डॉ.बारहठ अपने साथ चल रहे वाहन में पूजा व आरती करते है, उस वक्त वाहन के ऊपर कुछ क्षणों के लिए चीलें मंडराने लगती है। जिसे श्रद्धालु करणी माता का चमत्कार मानते है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज