scriptकत्तर के दोहा शहर में करणी सेना ने शहीद को दी श्रद्धांजलि | Karni army paid tribute to martyr in Doha city of Qatar | Patrika News

कत्तर के दोहा शहर में करणी सेना ने शहीद को दी श्रद्धांजलि

locationजैसलमेरPublished: Jan 22, 2021 02:07:52 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

पोकरण. जिले के रासला के उत्तमनगर निवासी शहीद उत्तमसिंह भाटी के 32वें शहादत दिवस के मौके पर सात समंदर पार कत्तर देश के दोहा शहर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। करणी सेना जैसलमेर के विक्रमसिंह चंपावत फौजदारसर ने बताया कि करणी सेना के कार्यकर्ता विदेशों में भी निवास करते है

कत्तर के दोहा शहर में करणी सेना ने शहीद को दी श्रद्धांजलि

कत्तर के दोहा शहर में करणी सेना ने शहीद को दी श्रद्धांजलि

पोकरण. जिले के रासला के उत्तमनगर निवासी शहीद उत्तमसिंह भाटी के 32वें शहादत दिवस के मौके पर सात समंदर पार कत्तर देश के दोहा शहर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। करणी सेना जैसलमेर के विक्रमसिंह चंपावत फौजदारसर ने बताया कि करणी सेना के कार्यकर्ता विदेशों में भी निवास करते है। देशभक्ति का जज्बा उनके दिलों में बसता है। उन्होंने बताया कि उत्तमनगर निवासी उत्तमसिंह भाटी 11 राजरिफ में कार्यरत थे। 20 जनवरी 1989 को श्रीलंका में ऑपरेशन पवन के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में वे शहीद हो गए थे। उनके शहादत दिवस के मौके पर बुधवार शाम कत्तर देश के दोहा शहर में करणी सेना के अध्यक्ष स्वरूपसिंह के नेतृत्व में गजेसिंह लवारण, भोमसिंह देणोक, छोटूसिंह भैंसड़ा, खीमसिंह, भंवरसिंह, बाबूसिंह, श्रवणसिंह, मगसिंह सहित कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर, शहीद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष स्वरूपसिंह ने शहीद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व देशहित के कार्यों में आगे आना चाहिए। उन्होंने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो