नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण कराने की जरूरत
-नहरबंदी को लेकर जलदाय एवं नहर विभाग के साथ ही
जैसलमेर
Updated: February 24, 2022 08:33:12 pm
जैसलमेर. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में आगामी 21 मार्च से 19 मई तक नहरबंदी प्रस्तावित है। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभासिंह ने प्रस्तावित नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नहरबंदी से पूर्व उनके पेयजल भंडारण के जितने भी स्त्रोत है, उनको पूरी मात्रा में भरवा दें, ताकि उस दौरान लोगों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिले। जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने गुरुवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में प्रस्तावित नहरबंदी केे सम्बन्ध में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, दिनेश विश्नोई, राजेश कुमार, उपायुक्त उपनिवेशन जब्बरसिंह चारण, अतिरिक्त मुख्य अभियंता इगांनप राकेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता रेगुलेशन बीकानेर प्रदीप रूस्तगी, अधीक्षण अभियंता हरीश चत्वानी, भगवानाराम विश्नोई, हरीतलाल मीना, अधीक्षण अभियंता जलदाय दिनेश नागौरी के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पर्याप्त मात्रा में पानी का स्टोरेज करे
जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने नहर परियोजना एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभी से ही नहरबंदी के दौरान पीने के पानी की कितनी जरूरत रहेगी, उसका अंाकलन कर उसी अनुरूप पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोरेज कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने नहर परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभाग की मांग के अनुरूप नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी चलाएं, ताकि वे अभी से ही उनके पेयजल भण्डारण के स्त्रोतों को पानी से पूरा भरवा दे। उन्होंने दोनों विभागों को टीम भावना से समन्वय रखते हुए पेयजल प्रबंधन पर कार्य करने पर जोर दिया ताकि नहरबंदी के दौरान ग्रीष्म ऋतु में लोगों को पीने के पानी की किसी प्रकार की समस्या नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने इस दौरान नहर से पानी की चोरी न हो उसके लिए पेट्रोलिंग व्यवस्था पर भी चर्चा की एवं कहा कि इस सम्बन्ध में भी आवश्यक कार्यवाही समय रहते सुनिश्चित की जाएगी।
पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरों में हो रही है पानी आपूर्ति
मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रदीप रूस्तगी ने बताया कि इन्दिरा गांधी नहर में 21 मार्च से 19 मई तक नहरबंदी प्रस्तावित है। उन्होंने वर्तमान में नहरों में चल रहे पानी के बारें में भी विस्तार से जानकारी दी एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे अंतिम छोर तक पेयजल के स्त्रोतों को अभी से ही पानी से भरवाना प्रारम्भ कर दें। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि जलदाय विभाग की मांग के अनुरूप नहर में पर्याप्त मात्रा में पोडिंग में पानी रिजर्व रखा जाएगा। अधीक्षण अभियंता जलदाय दिनेश नागौरी ने बैठक में बताया कि जलदाय विभाग के सबसे बड़े पानी के स्टोरेज मोहनगढ़ के साथ ही अन्य जगह पर बनी बड़ी-बड़ी डिग्गियों, जोहड़ आदि में पानी भण्डारण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है और नहर विभाग के अभियंताओं से समन्वय रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी का भण्डारण सुनिश्चित करेंगे।

नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण कराने की जरूरत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
