खम्मा घणी... मैं मरु महोत्सव में आने का आपको निमंत्रण देता हूं: अक्षय कुमार
-सिने अभिनेता अक्षय कुमार ने वीडियो संदेश में कहा

जैसलमेर. विख्यात मरु महोत्सव से पूर्व सिने अभिनेता अक्षय कुमार ने अधिकाधिक जन भागीदारी का आग्रह किया है। उन्होंने जारी वीडियो में जैसलमेरी अंदाज में कहा कि खम्मा घणी...। मैं अक्षय कुमार आपको जैसलमेर मरु महोत्सव में आने का निमंत्रण देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि जैसलमेर भारत का सीमावर्ती जिला है। यहां के सुनहरे पत्थरों और दूर तक फैले रेगिस्तान में जबरदस्त आकर्षण है। इस धरती पर हर साल जीवन के उल्लास और रंगीले रेगिस्तान का संगम मरु महोत्सव मनाया जाता है। इस बार यह महोत्सव कोरोना काल पर विजय के जश्न में रूप में होगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि चांदनी रात में टीलों के बीच गीतों व रंगों से सजी रात कभी न भूलने वाली अनुभव साबित होगी। नया साल, नई उम्मीद... नया जश्न। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी से 27 फरवरी तक आप आइएगा जरूर। अक्षय कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज